इंडियन टेलाकॉम मार्केट में छिड़ी प्राइस वॉर में देश की सरकारी टेलीकॉम कंंपनी भारत संचान निगम लिमिटेड किसी भी छोर पर पीछे नहीं छुटना चाहती है। पिछले हफ्तों में बीएसएनएल एक के बाद एक कई शानदार प्लान्स पेश कर चुकी है जो रिलायंस जियो, एयरटेल व वोडाफोन को सीधी टक्कर दे रहे हैं। अपना एक ओर दांव चलते हुए बीएसएनएल ने आज 171 रुपये का नया प्लान पेश किया है जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ ही 60 जीबी डाटा का फायदा दे रहा है।
बीएसएनएल की ओर से 171 रुपये का नया प्लान पेश किया गया है। यह एक प्रीपेड प्लान है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। बीएसएनएल इस प्लान के तहत हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। प्रतिदिन 2जीबी डाटा के हिसाब से यूजर्स को पूरे महीने के लिए कुल 60जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।
60जीबी डाटा के साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा भी दी जा रही है। ये वॉयस कॉल रोमिंग के दौरान भी फ्री ही रहेगी। वहीं कंपनी की ओर से हर दिन के लिए एसएमएस का फायदा भी दिया जा रहा है। बीएसएनएल के इस प्लान में मिलने वाले डाटा का यूज़ 4जी के साथ ही 3जी पर भी किया जा सकेगा।
171 रुपये वाले प्लान के जरिये बीएसएनएल जियो के 198 रुपये वाले प्लान को टक्कर दे रही है। जियो के इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 2जीबी डाटा प्राप्त होता है। वहीं दूसरी ओर हर दिन 1.4जीबी डाटा देने वाले एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान के सामनें भी बीएसएनएल के 171 रुपये वाले प्लान ने चुनौती रख दी है।
गौरतलब है कि बीएसएनएल की ओर से अभी यह प्लान आंध्रप्रदेश और तेलांगना राज्य में ही पेश किया गया है जो आने वाले दिनों में देश के अन्य सर्किल्स में भी पेश कर दिया जाएगा।