टेलीकॉम सेक्टर में इस समय प्राइवेट कंपनियों के साथ ही सरकारी कंपनी BSNL भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर और प्लान पेश कर रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इन प्लान को उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी बीएसएनएल यूजर हैं और एक बेस्ट डाटा प्लान के ऑप्शन की तलाश में हैं तो BSNL के इन प्लान को देख सकते हैं। कंपनी द्वारा लाए गए यह प्लान (BSNL Launches Rs 2999, Rs 299 Prepaid Plans) 2999 रुपए और 299 रुपए की कीमत के हैं। आइए आगे आपको इन प्लान के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देते हैं।
BSNL
Telecomtalk साइट के अनुसार दोनों प्लान देशभर में 1 फरवरी 2022 से लागू होंगे। साथ ही खबर के अनुसार बीएसएनएल ने यह भी घोषणा की है कि वह ग्राहकों के लिए 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान को रैशनलाइज बना रही है। यह अभी तक ऐसे यूजर्स के लिए एक लॉन्ग-टर्म प्लान का बढ़िया ऑप्शन है, जो बीएसएनएल के 3G नेटवर्क को यूज कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: एक साथ देखें 84 दिन के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, जानें किसमें मिलेगा आपको ज्यादा फायदा
BSNL 2999 रुपए और 299 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
सबसे पहले बात करते हैं BSNL के PV2999 प्लान की, जिसकी कीमत 2999 रुपए है। इस प्लान में मिलने वाले लाभ की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 365 दिन की वैधता के साथ एडिशनल 90 दिन एक्स्ट्रा वैधता मिलती है जो कि 31 मार्च, 2022 तक लागू प्रोमोशनल ऑफर के तहत मिल रही है।
इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डाटा और 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलेंगे। साथ ही डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी। प्रमोशनल ऑफर के साथ यूजर्स को कुल 455 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसे भी पढ़ें: 2GB डाटा 90 दिन वैलिडिटी, BSNL के इस प्लान का Jio Airtel के पास नहीं है तोड़
लेटेस्ट वीडियो
इसके अलावा BSNL के PV299 प्लान में मिलने वाले सभी लाभ 2999 रुपए जैसे ही हैं। लेकिन, इस रिचार्ज में 30 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, यह प्लान उन ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन हैं जो लंबी वैधता के साथ ज्यादा डाटा का लाभ चाहते हैं।
Bsnl