BSNL लेकर आई तगड़ा प्लान, हर रोज 2GB Data और अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेगी 425 Days Validity!

इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री की तमाम हलचलों के बीच देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने आज एक नया Mobile Plan पेश किया है। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी द्वारा यह प्लान Long Term Validity Plan के रुप में लाया गया है जो 395 Days Validity in Rs. 797 यानी 797 रुपये में 395 दिनों की वैधता प्रदान करता है। देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea द्वारा मोबाइल प्लान्स के दाम बढ़ाए जाने से नाराज जनता के सामने यह प्लान एक बेहतर ऑप्शन बनकर आया है जिसकी फुल डिटेल आगे दी गई है।

BSNL Rs 797 Plan

बीएसएनएल ने अपने 797 रुपये वाले प्लान को प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। यह प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। जो एक बार रिचार्ज करने के बाद 395 दिनों तक एक्टिव रहेगा। वहीं प्लान के साथ साथ कंपनी ने एक ऑफर भी जारी किया है जिसके तहत यदि कोई बीएसएनएल ग्राहक 12 जून 2022 से पहले इस प्लान से रिचार्ज करता है तो उसे 30 दिन वै​धता एक्स्ट्रा मिलेगी। यानी 797 रुपये के इस प्लान में कुल 425 दिन (395 दिन + 30 दिन) की लंबी वैलिडिटी प्राप्त होगी।

1 lakh new bsnl mobile tower to install in india improve Network coverage and 4g service

मिलेंगे ये फायदे

BSNL के इस 797 रुपये वाले प्लान में एक ओर जहां मोबाइल यूजर्स को 395 दिनों की लंबी वैलिडिटी प्राप्त हो रही है वहीं इसके साथ ही कंपनी इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स भी प्रदान कर रही है। कंपनी की ओर से प्लान में हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है जो उपभोक्ता को शुरूआती 60 दिनों तक मिलेगा। 395 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में बीएसएनएल यूजर दो महीने तक प्रतिदिन 2 जीबी डाटा का लाभ उठा पाएंगे। यानी बीएसएनएल की ओर से कुल 120 जीबी डाटा यूजर्स को दिया जा रहा है।

1000GB Data BSNL new Bharat Fiber Broadband plan Rs 329

इंटरनेट डाटा के साथ ही कंपनी की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है जो पूरे देश में हरेक नेटवर्क पर फ्री रहेगी। इन असीमित कॉलिंग का लाभ भी यूजर्स को शुरूआती 60 दिनों के मिलेगा। इस प्लान का एक फायदा यह भी कहा जा सकता है कि 60 दिनों तक डाटा व कॉलिंग बेनिफिट उठाने के बाद ग्राहक अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से कोई भी टॉप-अप करवा सकते हैं। 797 रुपये वाले प्लान में 60 दिनों तक 100 एसएमएस भी प्रतिदिन प्राप्त होंगे। यह भी पढ़ें : 84 नहीं 90 दिन का हो मोबाइल प्लान! क्या आपकी भी है यही मांग?

आ रहा है BSNL 4G और BSNL 5G

हाल ही में C-Dot यानी सेंटरफॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स के जरिये जानकारी सामने आई थी कि प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (PoC) पर काम किया जा रहा है और BSNL 5G नेटवर्क पर भी काम चल रहा है। कंपनी एक ओर जहां पूरे देश में अपनी 4जी सर्विस चालू करने के बेहद करीब है वहीं साथ ही बीएसएनएल 5जी नेटवर्क को नॉन स्टैंडअलोन (NSA) मोड में 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इससे यूजर्स को बिना एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क के 5जी सर्विस दी जाएगी। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY