सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड भी देश के टेलीकॉम बाजार में मची प्राइज़ वॉर से बची नहीं है। अपने ग्राहकों का जोड़े रखने और नए यूजर्स को आर्कषित करने के लिए बीएसएनएल भी समय समय पर आॅफर्स लाती रहती है। इसी कड़ी में बीएसएनएल एक बार फिर अपना धमाकेदार ‘लूट लो आॅफर’ लेकर आई है। इस आॅफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को विभिन्न प्लान्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है।जानें कब और कहां-कहां हुआ आपके आधार कार्ड का उपयोग
बीएसएनएल ने लूट लो आॅफर को पिछले साल नवंबर में पेश किया था, जिसके बाद एक बार फिर यह आॅफर लाया गया है। बीएसएनएल के इस आॅफर का लाभ इस महीने के अंत यानि 31 मार्च तक ही उठाया जा सकता है जिसके तहत विभिन्न पोस्टपेड प्लान्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्राप्त होगा। यह आॅफर कंपनी द्वारा पुराने और नए दोनों तरह के ही यूजर्स के लिए लाया गया है।
किस प्लान पर कितना डिस्काउंट
कंपनी के 1525 रुपये के 12 महीने वाले प्रीमियम पोस्टपेड प्लान पर कंपनी 60 प्रतिशत का रेंटल डिस्काउंट दे रही है। यानि 1525 रुपय वाले प्लान पर 60 फीसदी कम पैस देने होंगे जो तकरीबन 600 रुपये होंगे।
इसी तरह 6 महीने वाले प्लान पर 45 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और 3 माह वाले रेंटल प्लान पर यूजर्स को 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।
4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ बेज़ल लेस फोन आॅनर 7सी, दाम भी कम
सिर्फ इतना ही नहीं बीएसएनएल की ओर से नई सिम खरीदने पर एक्टिवेशन चार्ज भी फ्री किया गया है और ग्राहकों को नई सिम भी मुफ्त में दी जा रही है। ध्यान रहे बीएसएनएल के इस लूट लो पोस्टपेड आॅफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को एडवांस रेंटल वाले प्लान ही चुनने होंगे। डिस्काउंट पाने के लिए इस प्लान्स को 31 मार्च तक ही खरीदा जा सकता है।