भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के साथ ही ब्रॉडबैंड यूजर्स का भी ध्यान रखते हुए एक नया और सस्ता प्लान पेश किया है। कंपनी ने 499 रुपये की कीमत वाले प्लान को पेश किया है, जिसे फाइबर बेसिक प्लान (Fiber Basic plan) के नाम से मार्केट में उतारा गया है। कम कीमत में मिलने वाले ज्यादा बेनिफिट्स ही इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत हैं। लेकिन, आपको बता दें कि टेलीकॉम ने अपने फाइबर बेसिक प्लान की कीमत 449 रुपये से बढ़ाकर 499 कर दी है और 449 रुपये के प्लान का नाम बदलकर फाइबर बेसिक नियो (Fiber Basic Neo) कर दिया है। आइए आपको इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की जानकारी देते हैं।
बीएसएनएल 499 रुपये वाला फाइबर बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान
- डाटा: BSNL का नया फाइबर बेसिक प्लान 3.3TB तक FUP डाटा (3300GB Data)के साथा आता है। प्लान की खास बात है कि जब तक ग्राहक अपने बिलिंग डेट तक 3300GB डाटा इस्तेमाल नहीं करता तब तक स्पीड कम नहीं होगी। वहीं, बीएसएनएल 3.3TB डाटा के लिए 40Mbps स्पीड मिलती है जो कि डाटा खत्म होने पर घटकर 4Mbps हो जाएगी।
- अनलिमिटेड कॉलिंग: बीएसएनएल इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है। यानी आप प्लान के साथ डाटा के अलावा किसी भी नंबर कितनी भी देर फ्री में बातें कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 12 महीने चलने वाला BSNL का सबसे सस्ता Recharge, भर-भर कर मिलता है डाटा और कॉलिंग
मिलेगा 90 प्रतिशत डिस्काउंट
कंपनी काफी समय से यह ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को इस ब्रॉडबैंड प्लान के पहले महीने के लिए 500 रुपये तक 90 प्रतिशत की छूट भी मिलती है। इसे भी पढ़ें: 30 दिन वाला BSNL का पॉकेट फ्रेंडली रिचार्ज, डेली मिलेगा 2GB डाटा और फ्री कॉल का मजा
BSNL 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
अगर बात करें बीएसएनएल के 449 रुपये वाले Fibre Basic NEO ब्रॉडबैंड प्लान की तो इसमें 30Mbps स्पीड के साथ 3.3TB मंथली डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, इस प्लान में भी FUP लिमिट खत्म होने के बाद प्लान की स्पीड को 4Mbps तक कम कर देगा। इतना ही नहीं इस प्लान पर भी पहले बिल पर 500 रुपये तक का 90 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा