सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के पास ऐसे Recharge Plans हैं जो यूजर्स को ढेर सारे बेनिफिट्स उपलब्ध कराते हैं। वहीं, आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान की जानकारी देने वाले हैं जो एक या दो महीने नहीं बल्कि तीन महीने से भी ज्यादा वैधता के साथ आता है। जी हां हम आपको आज इस आर्टिकल में बीएसएनएल 100 दिन वाले रिचार्ज की जानकारी देने वाले हैं, जिसकी कीमत Jio के 90 दिन वाले प्लान से आधी है। अगर आप BSNL यूजर हैं तो आपको ये प्लान बेहद ही पसंद आएगा। चलिए आगे जानते हैं इस प्लान की पूरे डिटेल के बारे में सबकुछ।
100 दिन वाले प्लान में मिलेंगे ढेर सारे बेनिफिट्स
100 दिन वैधता ही नहीं नहीं, इसके साथ प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा की सुविधा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन जैसे लाभ ऑफर किए जा रहे हैं। आइए आगे आपको प्लान की कीमत और बाकि की जानकारी देते हैं।इसे भी पढ़ें: 12 महीने चलने वाला BSNL का सबसे सस्ता Recharge, भर-भर कर मिलता है डाटा और कॉलिंग
BSNL का 100 दिन वाला प्लान
हम जिस रिचार्ज की बात कर रहे हैं वहाBSNL के PV_197 प्लान है। इस प्लान की कीमत 197 रुपये है। वहीं, इसकी वैधता 100 दिनों की है। लाभ की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही अनलिमिटेड डाटा की सुविधा भी दी जाएगी। यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यह खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड पर डाटा मिलेगा। 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। साथ ही ZING ऐप का एक्सेस भी दिया जाएगा। वहीं, प्लान में डाटा 18 दिन तक ही मिलेगा।
वहीं, दूसरी ओर 90 दिन की वैधता के साथ 749 रुपये का प्लान उपलब्ध करा रहा है। है। इस प्लान में आपको अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी कॉलिंग के अलावा रोमिंग कॉल्स का बेनिफिट मिलता है। साथ ही प्लान में 2GB इंटरनेट डाटा और कुछ जियो एप्स का लाभ मिलता है। हालांकि, कीमत के मामले में यह बीएसएनएल रिचार्ज से काफी महंगा है। इसे भी पढ़ें: 30 दिन वाला BSNL का पॉकेट फ्रेंडली रिचार्ज, डेली मिलेगा 2GB डाटा और फ्री कॉल का मजा
नोट: बीएसएनएल का प्लान हर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है इसलिए आप इस प्लान को रिचार्ज से पहले कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल कर यह चेक कर लें कि यह प्लान आपके सर्किल में है या नहीं। प्लान अभी केरल सर्किल और यूपी ईस्ट में उपलब्ध है।