BSNL Recharge Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को काफी समय से मुफ्त में 90 दिन की वैलिडिटी दे रही है। लेकिन कंपनी की ओर से एक्स्ट्रा वैधता एक ऑफर के तहत दी जा रही है जो कि 29 जून 2022 को खत्म होने वाला है। दरअसल, कंपनी के जिन प्लान के साथ फ्री एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है, उनमें 2399 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। अगर ऑफर के तहत अगर यूजर्स कंपनी का एक 365 दिन वाला रिचार्ज करा लेते हैं, तो इसमें 3 महीने की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। लेकिन जैसा कि हमने बताया कि यह ऑफर 29 जून तक ही चलेगा, यानी ग्राहकों के पास सिर्फ दो दिन का समय बचा है।
यहां से करें BSNL प्लान को रिचार्ज
BSNL के 2399 रुपये और 2999 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज को यूजर्स BSNL Self Care App https://bit.ly/bsnlselfcareapp और पोर्टल रिचार्ज https://bit.ly/bsnlrcweb से ऑनलाइन कर सकते हैं। वहीं, इस रिचार्ज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी को 1503 पर कॉल या 9414024365 नंबर पर व्हाट्सएप किया जा सकता है। अब बात करते हैं इस प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में। इसे भी पढ़ें: BSNL नंबर चेक करने का सबसे आसान तरीका, जानें यहां
बीएसएनएल का PV 2399 वाला रिचार्ज
इस प्लान के साथ कंपनी की ओर से 60 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। वैसे तो कंपनी का यह प्लान 365 दिन तक चलता है, लेकिन अगर आप 29 जून 2022 से पहले इसे रिचार्ज को कराते हैं तो आपको 425 दिन की वैधता मिलेगी। वहीं, इस प्लान में आपको पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस और डेली 2जीबी डाटा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: BSNL 2022 के बेस्ट रिचार्ज, इनके सामने Jio के प्लान भी हैं पानी कम
बीएसएनएल के PV 2999 वाला रिचार्ज
अगर बात करें Rs 2999 वाले प्लान की तो इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन, अगर इस प्लान को 29 जून 2022 से पहले कराया जाता है तो रिचार्ज की वैधता में 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री में मिलेगी। ऐसे में यह प्लान टोटल 455 दिन तक आपको डेली 2जीबी डाटा, 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
Note: बीएसएनएल के प्लान पूरे देश में अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 91मोबाइल्स आपको सलाह देता है कि रिचार्ज कराने से पहले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में कंपनी की साइट या बीएसएनएल कस्टमर केयर से जानकारी हासिल कर लें।