BSNL का जबरदस्त ऑफर, बिन किसी कीमत के मिल रहा 74GB एक्स्ट्रा डाटा

Highlights
  • BSNL के दो प्लान में 31 जनवरी, 2023 तक एक्स्ट्रा डाटा मिल रहा है।
  • बीएसएनएल 2,399 रुपये और 2,999 रिचार्ज प्लान पर यह ऑफर दिया गया है।
  • BSNL Keral टेलीकॉम सर्किल में यह ऑफर वैध है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) यूजर्स को दो प्रीपेड प्लान्स पर 31 जनवरी, 2023 तक एक्स्ट्रा डाटा ऑफर कर रही है। यानी ग्राहक बिना किसी कीमत के ही अलग से डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ दो दिन बचे हैं। जी हां, कंपनी का यह ऑफर 31 जनवरी 2023 तक ही लागू है। वहीं, जिन प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा डाटा मिल रहा है वह 2,399 रुपये और 2,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान हैं। इन दोनों ही प्लान्स के साथ, यूजर्स को ऑफर अवधि के अंदर रिचार्ज करने पर अतिरिक्त डाटा मिलने वाली है। आइए देखते हैं इन प्लान में बीएसएनएल यूजर्स को किस तरह के फायदे मिलते हैं।

ऐसे मिलेगा 74GB डाटा

BSNL Karnataka सर्किल ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए ट्विट के अनुसार यह ऑफर 18 जनवरी से 31 जनवरी तक वैध है। इस दौरन अगर यूजर PV-2399 और PV-2999T prepaid recharge को अपने फोन पर कराते हैं तो उन्हें 74GB डाटा मिलेगा। वहीं, 2399 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान में डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई लाभ दिए जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: इस दिन शुरू हो रही BSNL 4G सर्विस, कंपनी ने खुद बताई लॉन्च डेट

  1. BSNL Rs 2999 Recharge: BSNL के 2999 रुपये वाले रिचार्ज में यूजर्स को 395 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डाटा दिया जाता है। साथ ही यूजर्स को फ्री में 75GB data एक्स्ट्रा मिलेगा। इस हिसाब से ग्राहकों को 865GB कुल डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। वहीं, इस प्लान में वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड मिलती है। साथ ही रिचार्ज में प्रतिदिन 100 SMS, PRBT और Eros Now का 30 दिनों का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
  2. BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान: BSNL के 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी 365 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, यूजर्स को प्लान में डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा रिचार्ज में भी यूजर्स को 74 GB डाटा एकस्ट्रा मिलता है। इस हिसाब से ग्राहकों को 802 GB का कुल डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा।

LEAVE A REPLY