अधिक से अधिक मोबाइल यूजर्स को लुभाने के देश की टेलीकॉम कंपनियों कोई न कोई आर्कषक ऑफर लेकर आती रहती है। कम कीमत पर अधिक बेनिफिट वाले प्लान्स से लेकर ओटीटी सर्विसेज का मुफ्त एक्सेस और भी अन्य सुविधाओं के साथ ये टेलीकॉम कंपनियां एक ओर जहां खुद को प्रतिद्वंदी कंपनी ने बेहतर बताती है वहीं साथ ही अपने मौजूदा ग्राहकों को नेटवर्क से बांधें रखने की कोशिश करती है। इस कड़ी में देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL ने भी अपने यूजर्स को फ्री में सिम कार्ड बांटने की घोषणा की है।
BSNL ने नए ऑफर की शुरूआत की है जिसके तहत ग्राहकों को फ्री में सिम कार्ड दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि अभी तक बीएसएनएल सिम खरीदने पर उपभोक्ताओं को 20 रुपये चुकाने होते थे, लेकिन इस खास ऑफर के तहत मुफ्त में मिलेगी। कंपनी ने इस ऑफर को लिमिटेड पीरियड के लिए जारी किया है जो 15 नवंबर से शुरू हो चुका है और आने वाली 28 नवंबर तक चलेगा। यानि इन दो हफ्तों में बीएसएनएल यूजर्स बिना कोई रकम अदा किया BSNL सिम कार्ड पूरी तरह से फ्री में पा सकते हैं।
बता दें कि प्रत्येक टेलीकॉम कंपनी अपना नया सिम कार्ड देते वक्त कुछ अमाउंट चार्ज करती है जिसे FRC यानि फर्स्ट रिचार्ज के नाम पर काटा जाता है। बीएसएनएल द्वारा जारी इस ऑफर के नियम के तहत यूजर्स को फ्री में सिम पाने के लिए अपना पहला रिचार्ज कम से कम 100 रुपये का कराना होगा। यानि BSNL तो मुफ्त में मिलेगी लेकिन बाद में उसके यूज़ से पहले 100 रुपये का रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा। बीएसएनएल की इस फ्री सिम को किसी भी बीएसएनएल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Fiber Basic Plus
फाइबर बेसिक प्लस बीएसएनएल द्वारा जारी किया गया लेटेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान है। यह प्लान 599 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 60Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डाटा दिया जाएगा। कंपनी ने इस प्लान को अनलिमिटेड डाटा बेनिफिट के तौर पर पेश किया है। हालांकि, डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 2Mbps स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा। ढ़ेर सारे इंटरनेट डाटा के साथ ही यूजर्स को किसी भी नेटवर्क के लिए 24 घंटे का अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है।