भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) काफी समय से टेलीकॉम सेक्टर में प्राइवेट कंपनियों को पीछे छोड़ने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स की पेशकश कर रही है। वहीं, अब BSNL ने एक बड़ा एलान किया है जिसके तहत BSNL के ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त में इंटरनेट मिलेगा। दरअसल, बीएसएनएल अपने भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (डीएसएल) ग्राहकों को चार महीने तक मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा दे रहा है। यह प्रस्ताव बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फाई (बीबीओवाईफाई) ग्राहकों के लिए पैन-इंडिया आधार पर भी लागू किया गया है। आपको याद दिला दें कि भारत फाइबर फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करता है, जिसकी शुरुआत कीमत 449 रुपए है।
फ्री मिलेगा इंटरनेट
ऑफर की बात करें तो इसका लाभ लेने के लिए कंपनी ने कुछ शर्त भी रखी है, जैसे कि ग्राहकों को एक साथ 36 महीने के बिल का पेमेंट करना होगा, उसके बाद ही 4 महीने के लिए फ्री में इंटरनेट मिलेगा। आसान शब्दों में कहें तो 36 महीने का बिल पेमेंट करने पर 40 महीने तक इंटरनेट मिलेगा। इस ऑफर का फायदा ग्राहक टॉल फ्री नंबर 1800003451500 पर फोन करके या फिर पास के स्टोर पर जाकर उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: सरकारी कंपनी BSNL ने Reliance Jio को दिया धोबी पछाड़, इस प्लान के आगे अंबानी भी हुआ ढेर
इसके अलावा यदि कोई यूजर 24 महीने के लिए एक साथ पेमेंट कर रहा है तो उसे तीन महीने के लिए BSNL की ओर से फ्री इंटरनेट मिलेगा। वहीं 12 महीने का पेमेंट एक साथ करने पर एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहा है।
BSNL Free Sim
बता दें कि BSNL के अनुसार, यूजर्स 100 रुपये से अधिक का रिचार्ज करके बिना किसी एडिशनल चार्ज के बीएसएनएल में स्विच कर सकते हैं। बीएसएनएल नए और एमएनपी पोर्ट-इन ग्राहकों को दिसंबर तक मुफ्त 4जी सिम कार्ड देने का ऐलान किया है। यह ऑफर पहली बार अप्रैल में पेश किया गया था और यह काफी समय से मौजूद है। अब ऐसा लगता है कि टेल्को ने मुफ्त 4G सिम ऑफर को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया है। इसे भी पढ़ें: BSNL ने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा, अब इन प्लान्स में मिलेगा ज्यादा फायदा
आपको बता दें कि बीएसएनएल के 4जी सिम कार्ड की कीमत 20 रुपए है जो नए यूजर्स के लिए माफ कर दी जाएगी और एमएनपी पोर्ट उन ग्राहकों के लिए जिन्हें 100 रुपए से अधिक का पहला रिचार्ज कूपन मिल रहा है। बीएसएनएल फ्री 4जी सिम ऑफर का लाभ बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों (बीएसएनएल सीएससी) से लिया जा सकता है।