भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी BSNL अपने सस्ते और लंबी अवधी वाले रिचार्ज प्लान के लिए जाना जाता है। वैसे तो कंपनी के पास कई प्लांस हैं जिनमें 30 Days Validity मिलती है लेकिन हाल में बीएसएनएल द्वारा दो नए मंथली रिचार्ज प्लान पेश किए गए हैं जो काफी अट्रैक्टिव हैं। Bharat Sanchar Nigam Limited ने 228 रुपये और 239 रुपये के दो नए प्लान लॉन्च किए हैं जो सीधे तौर पर Reliance Jio और Airtel के रिचार्ज टैरीफ को टक्कर देते हैं। रिचार्ज टैरिफ में आपको मंथली वैल्यू मिलती है जो काफी बेहतर हैं। आगे हमनें कंपनी के इन्हीं प्लान का जिक्र विस्तार से किया है।
BSNL 1 Month Validity Recharge
- BSNL Rs 228 Prepaid Plan
- BSNL Rs 239 Prepaid Plan
BSNL का 228 रुपये वाला प्लान
अगर बात करें BSNL के 228 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तो यह मंथली वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2GB डेली डाटा का लाभ मिलेगा। मिलने वाला डाटा खत्म होने के बाद भी ग्राहकों को 80 Kbps पर डाटा मिलता रहेगा। इतना ही नहीं प्लान में 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे। बीएसएनएल इस प्लान के साथ ग्राहकों के लिए प्रोग्रेसिव वेब ऐप पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस को का लाभ भी दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: BSNL 2022 के बेस्ट रिचार्ज, इनके सामने Jio के प्लान भी हैं पानी कम
BSNL का 239 रुपये वाला प्लान
अब बात करते हैं BSNL के 239 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को 100 एसएमएस/दिन के हिसाब से मिलते हैं और आपको 2GB डेली डाटा भी दिया जाता है। यानी कि 30 दिनों में 60GB का डाटा मिलेगा। 2GB डाटा की खपत के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी। इस प्लान के साथ गेमिंग बेनिफिट्स भी दिए गए हैं। इन सबके साथ रोमिंग सर्विस भी फ्री है। यळ प्लान पूरे महीने के लिए वैध होता है। यानी कि यदि महीना 30 दिन का है तो 30 दिन और यदि 31 दिनों का है तो 31 दिन तक वैध रहेगा। इसे भी पढ़ें: BSNL नंबर चेक करने का सबसे आसान तरीका, जानें यहां
BSNL 1 महीने की वैधता वाले रिचार्ज
यह प्लान अपने आप में अनूठे और खास इसलिए भी हैं क्योंकि इनमें किसी भी तरह की कोई फिक्स वैलिडिटी नहीं मिलती। यानी इस प्लान में दिनों की सीमा तय नहीं की गई है बल्कि जितने दिनों का कोई महीना होगा, यह प्लान उतने दिनों के लिए ही काम करेगा। अगर किसी महीने में 30 दिन होंगे तो यह BSNL Plan 30 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करेगा और अगर 31 दिन वाला महीना हुआ तो बीएसएनएल के इस इन प्लान में 31 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी। कुल मिलाकर महीने की जिस तारीख पर बीएसएनएल का यह रिचार्ज करवाया जाएगा, अगले महीने की उसी तारीख तक यह प्लान काम करेगा।
Note: बीएसएनएल के प्लान पूरे देश में अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 91मोबाइल्स आपको सलाह देता है कि रिचार्ज कराने से पहले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में कंपनी की साइट या बीएसएनएल कस्टमर केयर से जानकारी हासिल कर लें।