सिर्फ 78 रुपये में 20जीबी 4जी डाटा दे रही है यह कंपनी, साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल मुफ्त

इंडियन टेलीकॉम मार्केट में मची प्रतिस्पर्धा में सभी कंपनियां अलग अलग तरह की स्ट्रेटजी व योजनाएं लेकर आती है जिससे कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को खुद से जोड़ा जा सके। तमाम निजी कंपनियों के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम ​लिमिटेड भी अपने ग्राहको को लुभाने का भरकस प्रयास कर रही है। इस कड़ी में आज बीएसएनएल ने भी अपना पासा फेंका है। बीएसएनएल ने सिर्फ 78 रुपये का ऐसा प्लान पेश किया है जो जियो, एयरटेल समेत सभी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रहा है।

एंडरॉयड फोन के लिए 10 बेस्ट फ्री गेम

बीएसएनएल की ओर से 78 रुपये का प्लान पेश किया गया है जो कंपनी के प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। बीएसएनएल ने यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए हैं जो कम वेलिडिटी व ​अधिक फायदे प्लान्स में रूचि रखते हैं। यह प्लान 10 ​दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है जो ढ़ेर सारे इंटरनेट डाटा के साथ ही कॉलिंग की सुविधा देता है। सबसे पहले प्लान में मिलने वाले डाटा की बात करें तो कंपनी अपने प्लान में हर दिन 2जीबी इंटरनेट दे रही है जो 4जी व 3जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है।

91मोबाइल हिंदी में देखें जियो एयरटेल वोडाफोन आइडिया और स्मार्टफोन से जुड़े सभी लेटेस्ट न्यूज

बीएसएनएल की ओर से दिये जाने वाले 2जीबी प्रतिदिन डाटा के हिसाब से यूजर्स को 10 दिन में कुल 20 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। सिर्फ 78 रुपये में 20जीबी डाटा के हिसाब से बीएसएनएल जियो व अन्य कंपनी के 100 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स को टक्कर देती है। वहीं वॉयस कॉल की बात करें तो कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है जो लोकल व एसटीडी दोनों नंबरों पर फ्री रहेगी।

शाओमी का धमाका : रेडमी नोट 6 प्रो इंडिया में लॉन्च, इसमें है 6जीबी रैम, 4,000एमएएच बैटरी और 4 कैमरा सेंसर

बीएसएनएल द्वारा दी जा रही ये फ्री कॉलिंग रोमिंग के दौरान भी मुफ्त रहेगी। गौरतलब है कि एक ओर जहां वोडाफोन व एयरटेल जैसी कंपनियों की वॉयस कॉल एफयूपी लिमिट के साथ आती है वहीं ​बीएसएनएल अपने प्लान में कोई भी दैनिक या साप्ताहिक मिनट की लिमिट नहीं दे रही है। प्लान की एक और खासियत यह भी है कि यह दिल्ली व मु​बंई में भी काम करेगी। यदि आप भी बीएसएनएल ग्राहक है। तो 123 नंबर पर ‘STV COMBO78’ एसएमएस करके इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं।