BSNL Long Validity Plan: भारतीय टेलिकॉम बाजार में Jio-Airtel ने अपना दबदबा बनाया हुआ। लेकिन, इन दोनों ही कंपनियों को अपने सस्ते और ज्यादा बेनिफिट्स वाले प्लान (Prepaid Plan) से सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL कड़ी टक्कर देती आ रही है। दरअसल, एसएनएल बीच-बीच में कुछ ऐसे दमदार प्लान्स को पेश करती है, जिसे देखकर जिओ की बोलती भी बंद हो जाए है। BSNL (BSNL Prepaid Plan) के पास ऐसे कई प्लान्स हैं जो कम कीमत में आने के बाद भी न केवल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आते हैं बल्कि लंबी वैधता और डाटा से भरपूर होते हैं। इसी को देखते हुए आज हम आपने आर्टिकल में आपको बीएसएनएल के ऐसे ही प्लान (BSNL 499 Plan Detail) की जानकारी देने वाले हैं, जिसमें Long Validity के साथ ही Unlimited Data, Calls और SMS की सुविधा दी जा रही है।
BSNL Prepaid Plan की कीमत
हम आपको आज इस आर्टिकल में जिस प्रीपेड प्लान की जानकारी देने वाले हैं उसकी कीमत 5,00 रुपये से भी कम है। दरअसल, हम कंपनी के Rs 499 Recharge Plan की बात कर रहे हैं, जिसमें कीमत के हिसाब से कई शानदार बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए आगे आपको मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL 5G Launch: Airtel-Jio की टेंशन बढ़ाने आ रहा BSNL 5G, इस दिन लॉन्च होगी 5जी सर्विस
OTT का मिलेगा लाभ
सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आप भी OTT पर कंटेंट देखने के शौकीन हैं तो यह प्लान आपको काफी पसंद आने वाला है क्योंकि इसमें OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को Zing और Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें मौजूद कंटेंट को आप फोन, टीवी. टैबलेट पर देख सकते हैं।
160जीबी डाटा
इस रिचार्ज प्लान में वैसे तो डेली 2GB डाटा मिलता है। लेकिन, प्लान की वैधता 80 दिन की है तो इस हिसाब से यूजर्स को कुल 160GB डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। हालांकि, कंपनी अभी 3G स्पीड पर ही इंटरनेट उपलब्ध करा रही है। लेकिन, खबरों की मानें तो जल्द ही BSNL 4G लाइव होने वाला है। इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स ऐसे देखें अपना बैलेंस और बचा हुआ डाटा, काफी सिंपल है पूरी प्रोसेस
अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और एसएमएस
BSNL के 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। वहीं, ग्राहकों को हर दिन 100 SMS की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। यानी अगर लंबी वैधता और डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए बीएसएनएल प्लान की तलाश कर रहे हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन कहा जा सकता है।
Note: बीएसएनएल के प्लान पूरे देश में अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 91मोबाइल्स आपको सलाह देता है कि रिचार्ज कराने से पहले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में कंपनी की साइट या बीएसएनएल कस्टमर केयर से जानकारी हासिल कर लें।