Cheap Mobile Recharge Plans की बात आती है तो Reliance Jio, Airtel और Vi से पहले आजकल BSNL का नाम लिया जाता है। बीते कुछ महीनों में इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी की फैन फॉलोइंग में काफी बदलावा आया है तथा जिओ, एयरटेल व वीआई से परेशान लोग बीएसएनएल को ही चुन रहे हैं। लेकिन जो मोबाइल यूजर अभी तक यह मानते आ रहे थे कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में BSNL हमेशा ही सस्ती रहने वाली है, उन्हें अब कंपनी ने तगड़ा झटका दिया है। प्राइवेट कंपनियों की ही तरह BSNL ने भी अपने Prepaid Plans में बदलाव किया है। और इस अपडेट के बाद बीएसएनएल रिचार्ज प्लान्स में वैलिडिटी को घटा दिया गया है तथा ये प्लान पहले से अधिक महंगे हो गए है।
ये BSNL Plans हुए महंगे :
- Rs 99 prepaid plan
- Rs 118 prepaid plan
- Rs 319 prepaid plan
- Rs 999 prepaid plan
99 रुपये वाला BSNL prepaid plan
100 रुपये से भी कम कीमत पर बीएसएनएल का प्लान मार्केट में मौजूद सबसे किफायती प्रीपेड प्लान्स में से एक था। इस प्लान में अभी तक कंपनी की ओर से 22 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही थी, लेकिन अब प्लान अपडेट करते हुए कंपनी ने वैलिडिटी को 22 दिन से घटाकर 18 दिन कर दिया है। यानी 99 रुपये रुपये वाला प्लान अब 4 दिन कम चलेगा। इस प्लान में फ्री कॉलिंग तो है लेकिन डाटा नहीं मिलता है।
कितना महंगा हुआ बीएसएनएल प्लान – बदलाव से पहले जहां बीएसएनएल यूजर्स को हर दिन का 4.5 रुपये देना होता था। वहीं अब इस प्लान में रोज का 1 रुपया एक्स्टा देना होगा तथा इस प्लान की कॉस्ट 5.5 रुपये प्रतिदिन की हो गई है।
118 रुपये वाला BSNL prepaid plan
बीएसएनएल का यह 118 रुपये वाला मोबाइल रिचार्ज प्लान अभी तक 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था जिसमें डेली 500एमबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती थी। इस प्लान में मिलने वाले डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स तो समान ही हैं लेकिन बदलाव के बाद 118 रुपये वाले प्लान में भी वैलिडिटी घटा दी है। BSNL यूजर्स को अब 118 रुपये के रिचार्ज पर 26 दिन की जगह पर सिर्फ 20 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी।
कितना महंगा हुआ बीएसएनएल प्लान – इस बीएसएनएल प्लान में सीधे 1.6 रुपये प्रतिदिन का फर्क आया है। अभी तक इस रिचार्ज में हर दिन का खर्च 4.53 रुपये पड़ता था, जो अब बढ़कर 5.9 रुपये हो गया है।
319 रुपये वाला BSNL prepaid plan
इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 319 रुपये वाले हिट प्लान में भी बदलाव करते हुए इसमें मिलने वाली वैलिडिटी घटा दी है। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान पहले 75 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन अब प्लान में 10 दिन कम करते हुए इसकी वैलिडिटी 65 दिन की कर दी गई है। इसके अलावा 319 रुपये वाले BSNL प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 10जीबी डाटा और 300एसएमएस मिलते रहेंगे।
कितना महंगा हुआ बीएसएनएल प्लान – 319 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज कराने वाले बीएसएनएल यूजर हर दिन के हिसाब से 4.25 रुपये चुकाते थे। लेकिन अब वैलिडिटी कम होने के बाद प्रति दिन का खर्च बढ़कर 4.90 रुपये हो गया है।
999 रुपये वाला BSNL prepaid plan
बीएसएनएल का 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लंबी वैलिडिटी के लिए बेस्ट माना जाता था। इस प्लान का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 240 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। लेकिन अब कंपनी ने वैधता में सीधे 40 दिनों की कटौती कर दी है। 999 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान में अब 240 दिन की जगह पर सिर्फ 200 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में 2 महीने की फ्री कॉलरट्यून सर्विस भी मिलती है।
कितना महंगा हुआ बीएसएनएल प्लान – इस BSNL प्लान के लिए भी अब यूजर्स को हर दिन एक्स्ट्रा पैसा चुकाना पड़ेगा। पहले जहां इस प्लान की कॉस्ट 4.16 रुपये प्रतिदिन पड़ती थी, वहीं अब हर रोज का खर्च बढ़कर 4.99 रुपये हो गया है।