90 दिन फ्री वैलिडिटी ऑफर के साथ BSNL ने लगाया मास्टर स्ट्रोक! Jio, Airtel या Vi किसी के पास नहीं इसका तोड़

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea की ओर से Mobile Recharge Plans महंगे किए जाने के बाद साल 2021 जाते-जाते इंडियन मोबाइल यूजर्स को तगड़ा झटका देकर गया है। रिचार्ज प्लान्स की बढ़ी कीमतों के बीच देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए नए साल के बेहतरीन तोहफा लेकर आई है। बीएसएनएल ने घोषणा की है कि कंपनी अपने Rs 2399 prepaid plan पर सीधे 90 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है और वह भी पूरी तरह से फ्री।

यह है BSNL Offer

बीएसएनएल के इस नए ऑफर की बात करें तो कंपनी अपने 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्रदान कर रही है। यह प्लान यूं तो 365 दिनों के लिए आता है लेकिन ऑफर के तहत बीएसएनएल यूजर्स को 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। कंपनी के मोबाइल उपभोक्ता समान कीमत पर 365 दिन + 90 दिन यानी 455 दिनों की वैलिडिटी का लाभ उठा पाएंगे और वह भी पूरी तरह से फ्री।

BSNL Offer में 2399 रुपये का रिचार्ज करने पर यूजर्स को 455 दिनों की वैलिडिटी प्रदान होगी तथा साथ ही प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स का लाभ भी अतिरिक्त 90 दिनों के लिए मुफ्त में उठा पाएंगे। कंपनी ने इस स्कीम को एक लिमिटेड ऑफर के रूप में पेश किया है। यह बीएसएनएल ऑफर सिर्फ 15 जनवरी तक के लिए जारी किया गया है और 15 तारीख तक जो लोग 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का रिचार्ज कराएंगे, सिर्फ उन्हें ही 90 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी का फ्री बेनिफिट प्राप्त होगा। यह भी पढ़ें : BSNL अपनाओ की मांग हो रही है तेज, क्या यही है सरकार के लिए सही मौका?

BSNL Rs 2399 plan

कंपनी के इस प्लान की बात करें तो 2399 रुपये में आने वाले इस रिचार्ज प्लान को कंपनी ने सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही पेश किया हुआ है। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को हर दिन 3 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है। यानी बीएसएनएल यूजर्स प्लान में कुल 1095 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अब 90 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलने के बाद बीएसएनएल उपभोक्ता 2399 रुपये में कुल 1365 जीबी इंटरनेट डाटा का यूज़ कर पाएंगे।

Indian mobile user prefer BSNL over Reliance Jio Airtel Vodafone Idea after Mobile recharge Plan price hike

ढ़ेर सारे डाटा के साथ ही बीएसएनएल अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान करती है। यह कॉलिंग लोकल व एसटीडी सभी नंबरों पर फ्री रहती है तथा किसी भी नेटवर्क पर इस यूज़ पूरी तरह से मुफ्त किया जा सकता है। वहीं अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ओटीटी का फायदा देते हुए कंपनी अपने प्लान में इरोज़ नाउ का भी फ्री स​ब्सक्रिप्शन प्रदान करती है। यह ऑफर फिलहाल बीएसएनएल हरियाणा सर्किल में मौजूद है तथा अन्य सर्किल के लोग भी इसकी उपलब्धता को चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY