BSNL यूजर्स की बढ़ी टेंशन, कंपनी ने चुपके से बंद किए ये सस्ते रिचार्ज

Highlights
  • BSNL ने चार Special Tariff Vouchers को रिमूव कर दिया है।
  • कंपनी ने STV71, STV104, STV135 और STV395 को हटाया है।
  • इन सभी प्लान में कई तरह के बेनिफिट्स दिए जा रहे थे।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए चार रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। कंपनी द्वारा वेबसाइट से एक साथ चार सुपर-किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान को हटा लिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 फरवरी, 2023 से BSNL STV – STV71, STV104, STV135 और STV395 को हटा दिया गया है। वहीं, अभी तक ऑफिशियल तौर पर कंपनी द्वारा कोई नए STV पेश किए नहीं किए गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं बंद किए गए प्लान्स में क्या-क्या बेनिफिट्स मिलते थे।

कंपनी ने बंद किए ये प्लान

  • BSNL का 71 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर
  • BSNL का 104 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर
  • BSNL का 135 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर
  • BSNL का 395 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर

210gb data and 110 days validity bsnl rs 666 plan details compete airtel reliance jio recharge

1. BSNL STV71: इस रिचार्ज में यूजर्स को फ्री कॉलिंग और डाटा का लाभ नहीं मिलता था। लेकिन, रिचार्ज में 30 दिन की वैधता शामिल थी। वहीं, यूजर्स को इस्तेमाल करने के लिए 20 रुपये मिलते थे, जिसका इस्तेमाल कॉलिंग के लिए व एसएमएस भेजने के लिए किया जा सकता था। इसे भी पढ़ें: BSNL के डेली 2GB Data वाले Prepaid Plan, कम खर्च में मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स

2. BSNL STV104: इसके अलावा बीएसएनएल एसटीवी104 की बात करें तो इसमें 18 दिनों की वैधता मिलती थी। साथ ही इस रिचार्ज में 99 रुपये वाले मौजूदा प्लान बेनिफिट्स और एक डिस्काउंट कूपन मिलता था।

3. BSNL STV135: इस प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1440 वॉयस कॉलिंग मिनट्स का लाभ ऑफर किया जाता था।

4. BSNL STV395: अगर बात करें प्लान में मिलने वाले लाभ की तो इस प्लान के तहत यूजर्स को 71 दिन की वैलिडिटी के साथ 3000 मिनट की कॉल (ऑन-नेट) + 1800 मिनट की ऑफ-नेट कॉल मुफ्त मिलती थी। इसके अलावा मुफ्त कॉल मिनट के खत्म होने के बाद यूजर्स 20 पैसे प्रति मिनट की कॉल कर सकते थे। साथ ही रिचार्ज में 2GB डेली डाटा मिलता था। इसे भी पढ़ें: BSNL नंबर चेक करने का सबसे आसान तरीका, जानें यहां

Note: ये वह चार एसटीवी हैं जिन्हें सरकारी दूरसंचार कंपनी ने हटा दिया है। हालांकि, बीएसएनएल ने उपरोक्त एसटीवी को हटाने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। वहीं, आपको बता दें कि बीएसएनएल के यह रिचार्ज इतने पॉपुलर नहीं थे।

LEAVE A REPLY