भारत में चल रहे प्रीपेड टैरिफ वृद्धि के बीच प्राइवेट कंपनियों के खिलाफ यूजर्स में काफी रोष दिखाई दे रहा और वह सिर्फ टैरिफ रेट बढ़ाने के विरोध कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर BSNL अपनाओ का पोस्ट डालकर नंबर पोर्ट करने में के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं, इसी का फायदा उठाते हुए सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए प्लान पेश किए हैं जो कि शानदार लाभ के साथ आते हैं। अगर बात करें बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए नए प्लान की तो यह चार नए बजट प्रीपेड रिचार्ज हैं जो कि 184 रुपए से शुरू होकर 347 रुपए के बीच आते हैं। आइए आगे आपको इन प्लान में मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हैं।
BSNL Rs 184, Rs 185, Rs 186, और Rs 347 प्रीपेड रिचार्ज प्लान
अगर बात करें 184 रुपए के रिचार्ज की तो बीएसएनएल के इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैधता के लिए 1GB डेली डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। वहीं, कंपनी द्वारा पेश किए गए 185 रुपए और 186 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी बिल्कुल एक समान लाभ मिलते हैं। हालांकि, एक बात है जो कि इन तीनों प्लान तो अलग करती है। 184 रुपए के रिचार्ज प्लान में लिस्टन पॉडकास्ट का अतिरिक्त लाभ मिलता है। इसे भी पढ़ें: Jio के पास भी नहीं BSNL के इस ऑफर का तोड़, इन सभी प्लान पर फ्री मिलेगा 2000 रुपए से भी महंगा गिफ्ट
वहीं, 184 रुपए के रिचार्ज प्लान में “मैसर्स ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड और बीएसएनएल ट्यून्स द्वारा प्रोग्रेसिव वेब एपीपी (पीडब्ल्यूए) पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस के बंडलिंग” का लाभ मिलता है और 186 रुपये के रिचार्ज प्लान में हार्डी गेम्स और बीएसएनएल ट्यून्स (के माध्यम से) के अतिरिक्त लाभ दिया जाता है। इसे भी पढ़ें: 2000GB डाटा वाले BSNL के इस प्लान के आगे नहीं टिकते Jio, Airtel और Vi
लेटेस्ट वीडियो
हालांकि, 347 रुपए के महंगे रिचार्ज प्लान के मामले में ऐसा नहीं है क्योंकि इस रिचार्ज में 2GB डेली डाटा, 100SMS और 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसका मतलब है कि यूजर्स को 56 दिनों की अवधि के दौरान कुल 112GB डाटा मिलता है। इसके अलावा यह प्लान मेसर्स ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड द्वारा प्रोग्रेसिव वेब एपीपी (पीडब्ल्यूए) पर मुफ्त चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस के साथ आता है।