BSNL पिछले काफी समय से अपने नए प्लान के साथ ही पुराने प्लान्स में बदलाव कर ग्राहकों को लुभा रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपने 186 रुपए और 187 रुपए वाले दो प्रीपेड रीचार्ज को अपग्रेड किया है।
बीएसएनएल के इन दोनों प्लान के साथ अब ग्राहकों को ज्यादा लाभ मिलेंगे। इस प्लान में पहले 1 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता था। लेकिन अब अपग्रेड होने के बाद इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: BSNL का बंपर ऑफर, एडिशनल मिल रहा 2.2GB डाटा
इसके अलावा BSNL की ओर से इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। वहीं, इस प्लान की वैधात 28 दिनों की है। गौर करने वाली बात यह है कि 186 रुपये और 187 रुपये वाले दोनों प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले फायदे तो एक समान हैं लेकिन यह अलग-अलग सर्किल में उपलब्ध हैं।
बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने पिछले साल के आखिरी मीहने में अपने ‘बंपर ऑफर’ को पेश किया था। इस ऑफर के अंदर यूजर्स को प्रतिदिन एडिशनल 2.2 जीबी डाटा दिया जाता था। वहीं, हाल ही में कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले एडिशनल डाटा की वैधता को खत्म होने से पहले इस साल बढ़ा दिया था। इसे भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स के लिए लाया ये शानदार तोहफा, हर दिन मिलेगा 1.5GB डाटा
इस बार इसकी अवधि को अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, ऑफर की उपलब्धता हर टेलीकॉम सर्किल के लिए अलग-अलग हो सकती है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में बंपर ऑफर को पेश किया गया था जिसके तहत यूज़र को 2.2 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाता है। लेकिन 1 फरवरी 2019 से ऑफर की वैधता को 181 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था।
गौरतलब है इससे आपके मौजूदा प्लान की वैधता और कॉलिंग लाभ पर असर नहीं पड़ेगा। इसमें आपको सिर्फ प्रतिदिन 2.2 जीबी डाटा एक्सट्रा मिलेगा। टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ऑफर चैन्नई सर्किल के लिए सीमित होगा, लेकिन हमने स्पॉट किया कि यूपी के पश्चिमी सर्किल में भी ग्राहकों को बंपर ऑफर उपलब्ध होगा।