Reliance Jio, Airtel, vodafone Idea और BSNL ये चार कंपनी ही इस वक्त इंडिया की 100 करोड़ से भी अधिक आबाद को अपना नेटवर्क प्रदान कर रही है। टेलीकॉम बाजार में तीन कंपनियां जहां प्राइवेट हैं वहीं भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल सरकारी संगठन है। प्रतिस्पर्धा के इस बाजार में BSNL मजबूती ने खड़ी है और निजी कंपनियों को कड़ी चुनौती दे रही है। इसी कड़ी में बीएसएनएल ने एक 429 रुपये का प्लान पेश किया हुआ है जो जियो, एयरटेल और वीआई को सीधी टक्कर दे रहा है।
BSNL Rs 429 Plan
बीएसएनएल का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। विस्तार से बात करें तो 429 रुपये का ही यह प्रीपेड प्लान 81 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। लंबी वैधता होने के साथ-साथ बीएसएनएल के इस प्लान में अन्य बेनिफिट्स भी भरपूर दिए गए हैं। इंटरनेट डाटा, कॉलिंग और एसएमएस सर्विस के साथ ही BSNL अपने यूजर्स को OTT बेनिफिट भी प्रदान कर रही है। जिनकी डिटेल आगे बताई गई है।
मिलेंगे ये फायदें
BSNL का 429 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कंपनी की ओर से 81 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। प्रतिदिन 2GB के हिसाब से बीएसएनएल यूजर्स पूरे प्लान में कुल 162GB डाटा पाते हैं। सिर्फ इतना ही यह डाटा अनलिमिटेड सर्विस के साथ आता है। यानी जब दिन में 2जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो भी BSNL यूजर 40Kbps की स्पीड पर इंटरनेट का यूज़ कर सकते हैं।
इंटरनेट बेनिफिट के साथ ही BSNL अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट भी प्रदान कर रही है। इस प्लान में मिलने वाली कॉलिंग पूरी तरह से फ्री हैं जिनका यूज़ किसी भी नेटवर्क पर किया जा सकता है। ये फ्री कॉल रोमिंग के दौरान भी पूरी तरह से मुफ्त रहती हैं। कंपनी की ओर से इस प्लान में ग्राहकों को एसएमएस सुविधा दिए जाने के साथ ही इरोस नाउ का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है जिसका यूज़ BSNL यूजर अपने फोन पर कर सकते हैं।