भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में 499 रुपये का नया पोस्ट-पेड प्लान पेश किया था। इस प्लान के तहत एक महीने तक बिना किसी दैनिक वेलिडिटी के 45जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त हो रहा था। इंडियन टेलीकॉम मार्केट में मची प्राइस वॉर के बीच अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए बीएसएनएल ने एक और नया डाटा प्लान पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से 551 रुपये का प्लान जारी किया गया है जो हर दिन 1.5जीबी 4जी डाटा लुफ्त देता है।
बीएसएनएल 551 रुपये प्लान
बीएसएनएल द्वारा पेश किया गया 551 रुपये का यह नया प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए है। कंपनी की ओर इस प्लान का डाटा प्लान की तरह पेश किया गया है जो सिर्फ इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है। यह प्लान 90 दिनों की वेलिडिट के साथ आता है, जिसमें यूजर्स के नंबर पर प्रतिदिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा क्रेडिट किया जाएगा।
बीएसएनएल के 551 रुपये के इस प्लान में 90 दिनों के लिए कुल 135जीबी डाटा मिलता है। बीएसएनएल द्वारा दिया जा रहा यह डाटा 4जी के साथ साथ 3जी व 2जी स्पीड पर भी रन करता है। 1.5जीबी की दैनिक वेलिडिटी खत्म हो जाने के बाद बीएसएनएल ग्राहक जियो की तरह 80केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट चला सकते हैं।
135जीबी डाटा के अलावा बीएसएनएल इस प्लान में 90 दिनों के लिए मुफ्त कॉलर ट्यून की सुविधा भी दे रही है। कंपनी की ओर से यह प्लान फिलहाज केरल सर्किल में जारी किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य सर्किल्स में भी पेश किया जा सकता है। गौरतलब है कि केरल में बीएसएनएल द्वारा 4जी सर्विस की शुरूआत की जा चुकी है। यानि इस प्लान के साथ ग्राहक हर दिन 1.5जीबी डाटा का मजा 4जी स्पीड पर ले सकते हैं।