BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड, देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बीच अपने यूजर बेस पर मजबूती से पकड़ बनाए हुए हैं। बीएसएनएल कम कीमत पर बेहतरीन बेनिफिट्स वाले प्लान लेकर आती रहती हैं जिन्हें मोबाइल यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई ने जहां अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है वहीं BSNL के पास एक ऐसा प्लान है जो सिर्फ 75 रुपये में पूरे 50 दिन की वैलिडिटी के साथ डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स प्रदान करता है
डाटा बेनिफिट
बीएसएनएल के इस 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसे कंपनी ने STV_75 का नाम दिया है। यह प्लान 75 रुपये में यूजर्स को 50 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। इस 50 दिन की अवधि के लिए बीएसएनएल कस्टमर्स को कुल 2 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है जो बिना किसी दैनिक लिमिट के आता है। उपभोक्ता इस डाटा का इस्तेमाल 50 दिनों के भीतर कभी भी कर सकते हैं।
कॉलिंग बेनिफिट
75 रुपये के BSNL प्लान में मिलने वाले कॉल बेनिफिट की बात करें तो कंपनी की ओर से इस में यूजर्स को 100 मिनट दी जाती है जो कॉलिंग के लिए बिल्कुल मुफ्त हैं। इन वॉयस मिनट्स का यूज़ लोकल व एसटीडी किसी भी नंबर पर किया जा सकता है जो नेशनल रोमिंग में भी मुफ्त काम करती है। यानी 75 रुपये चुकाने के बाद यूजर 100 मिनट की फ्री बात कर सकते हैं। ये 100 मिनट्स खत्म हो जाने के बाद बीएसएनएल ग्राहकों को वॉयल कॉलिंग के लिए 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा। यह भी पढ़ें : BSNL की 4G लॉन्चिंग का बजा बिगुल, क्या Jio, Airtel और Vi को होगी परेशानी?
अधिक कॉलिंग के लिए करें इस प्लान का इस्तेमाल
ऐसे BSNL यूजर जो इंटरनेट का यूज़ ज्यादा करते हैं उनके लिए कंपनी ने एक 187 रुपये वाला प्लान भी पेश किया हुआ है। इस प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्राप्त होती है जिसके साथ ही हर रोज 2 जीबी इंटरनेट डाटा भी दिया जाता है। इसके साथ ही बीएसएनएल ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ भी प्राप्त होता है। मजे की बात यह है कि कंपनी इस प्लान में फ्री रिंगटोन की सुविधा भी देती है।