टेलिकॉम कंपनियों ने हाल में अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया थे, जिसके बाद Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio के यूजर्स को अब नए रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ हैं। हालांकि, दूसरी ओर सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किए हैं। अगर प्लान की बात करें तो BSNL के पास ऐसे कई प्लान है, जिसके दम पर कंपनी जियो और दूसरी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के तगड़ी चुनौती दे सकती है। इसी को देखते हुए आज हम आपको इन दोनों कंपनियों के दो लोकप्रिय रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत एक समान है। आइए BSNL के STV 75 plan प्लान और Jiophone यूजर्स के 75 रुपए वाले प्लान के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं।
BSNL STV 75 plan
- अगर बात करें BSNL के STV 75 plan की तो ग्राहकों को 75 रुपये में यूजर्स को 50 दिनों की वैलिडिटी मिलती है
- इस 50 दिन की अवधि के लिए बीएसएनएल कस्टमर्स को कुल 2 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है जो बिना किसी दैनिक लिमिट के आता है।
- उपभोक्ता इस डाटा का इस्तेमाल 50 दिनों के भीतर कभी भी कर सकते हैं।
- कॉल बेनिफिट की बात करें तो इसमें भी यूजर्स को 100 मिनट दी जाती है जो कॉलिंग के लिए बिल्कुल मुफ्त हैं।
- इन वॉयस मिनट्स का यूज़ लोकल व एसटीडी किसी भी नंबर पर किया जा सकता है जो नेशनल रोमिंग में भी मुफ्त काम करती है। इसे भी पढ़ें: OMG! बंद होने वाले हैं Jio, Airtel, BSNL और Vi के ढेरों SIM, देखें कहीं आपका नंबर भी तो नहीं है इस लिस्ट में शामिल
- ये 100 मिनट्स खत्म हो जाने के बाद बीएसएनएल ग्राहकों को वॉयल कॉलिंग के लिए 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा।
Reliance Jio का 75 रुपए वाला प्लान
- Reliance Jio ने हाल ही में अपने जियोफोन यूजर्स के लिए 75 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया था।
- अब अपडेट प्लान की बात करें तो Jio के इस 75 रुपये वाले इस प्लान की वैधता 28 दिनों से घटाकर 23 दिनों की कर दी गई है। इसे भी पढ़ें: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को आगे बढ़ाने के चक्कर में BSNL हो रही इग्नोर! क्या है इस मुद्दे पर आपकी राय?
- हालांकि अब भी कंपनी अनिलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है और हर रोज 100 एमबी डाटा के साथ 200 एमबी अडिशनल डाटा मिलता है।
- इसके अलावा प्लान में 50 एसएमएस और जियो ऐप्स की बेनिफिट्स अब भी मिल रहा है।