काफी समय से खबर सामने आ रही है कि HMD Global Nokia ‘G’ सीरीज़ के नए मोबाइल फोन पर काम कर रही है जिसे Nokia G21 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, हाल ही में फोन लॉन्च से पहले में बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था, जहां डिवाइस की कु स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई थी। अब नोकिया के इस अपकमिंग बजट स्मार्टफोन का लुक, डिजाइन और कलर रेंडर्स के माध्यम से सामने आया है। इन रेंडर्स को फेमस लीक्सटर Roland Quandt ने जारी किया है। साथ ही लीक हुए रेंडर इस बात की भी पुष्टि करते हैं कि आगामी Nokia G-सीरीज हैंडसेट ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप पेश करेगा। आइए Nokia G21 के लीक हुए रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस पर करीब से नज़र डालते हैं।
Nokia G21 का डिजाइन
लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि हैंडसेट वॉटरड्रॉप नॉच के साथ बेज़ल-लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन में मोटी बॉटम चिन होगी। रेंडर्स को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हैंडसेट के पैक पैनल में टेक्सचर्ड फिनिश और डुअल-टोन डिज़ाइन से लैस होगा। वहीं, रियर पर आयताकार कैमरा मॉड्यूल पैनल के ऊपरी बाएं कोने पर प्लेस होगा और इसमें एक चमकदार फिनिश होगी जो इसे बाकी बैक पैनल से अलग करेगी। इसे भी पढ़ें: Nokia C30 Review: बड़ी डिसप्ले, पावरफुल बैटरी और कम कीमत वाले नोकिया के इस फोन में कितना है दम
इसके अलावा हैंडसेट के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। हैंडसेट का पावर बटन भी फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह काम करेगा। साथ ही हैंडसेट का बायां किनारे पर सिम-कार्ड ट्रे और एक बटन की जगह है, जो संभवत: एक समर्पित Google असिस्टेंट बटन का काम करेगा।
Nokia G21 की स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार अनुसार नोकिया जी21 स्मार्टफोन 20:5 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। चर्चा है कि यह नोकिया मोबाइल Blue और Dusk कलर में मार्केट में एंट्री लेगा। एक लीक में इस फोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट किए जाने की बात भी कई थी जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: CES 2022 : 4G की ताकत और डुअल स्क्रीन के साथ नए अवतार में लॉन्च हुआ Nokia 2760 Flip फोन
लेटेस्ट वीडियो
फोटोग्राफी के लिए नोकिया जी21 में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिए जाएगा जिसके साथ Nokia G21 स्मार्टफोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड लेंस सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नोकिया जी21 मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। Nokia G21 एक डुअल सिम फोन होगा जो 4जी एलटीई के साथ ही एनएफसी व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,050एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो क्विक चार्ज तकनीक से लैस होगी।