Realme इन दिनों अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन सीरीज GT series के नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी का यह फोन Realme GT 2 Pro के नाम से मार्केट में पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro को IMEI डाटाबेस और Realme की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। रूमर्स की माने तो रियलमी का यह स्मार्टफोन अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले रियलमी के इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट में Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स Camera FV-5 के जरिए सामने आई है। Camera FV-5 ने रियलमी के इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक कैमरा की डिटेल्स लीक की हैं।
Realme GT 2 Pro कैमरा स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Camera FV-5 वेबसाइट के मुताबिक, Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा, जिसका अपर्चर f/2.4 होगा। इसके साथ ही रियलमी का यह फोन 12.6MP के कैमरा सेंसर से इमेज क्लिक करेगा। यह 12.6MP सेंसर का अपर्चर f/1.8 का होगा जो OIS और EIS सपोर्ट करेगा। कैमरा कॉन्फीग्रेशन की बात करें तो यह फोन इमेज को 50MP के रेजलूशन में कंवर्ट कर देगा। Camera FV-5 ने अपनी वेबसाइट में बताया है कि 50MP कैमरा के साथ फ़ोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का टेरटैरी सेंसर होगा।
Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
अपकमिंग Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी के इस फोन में 6.51-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ होगा। इसके साथ ही रियलमी के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी का यह फोन 12GB तक की रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। रियलमी का यह फोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर रन करेगा। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 65W फ़ास्ट चार्जिंग दी जाएगी। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले जानें सभी खूबियां, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
Realme GT 2 Pro की कीमत
Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को चीन में 4,000 CNY (करीब 46,200 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी Realme GT 2 Pro का स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। इस स्पेशल वेरिएंट की क़ीमत 5,000 CNY (करीब 57,700 रुपये) हो सकती है। यह भी पढ़ें : Oppo Reno6 Lite स्मार्टफोन का डिजाइन हुआ लीक, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च