प्रमुख भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सेलकॉन ने नया एंडरॉयड स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने सेलकॉन यूनीक नाम से फोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही फोन को बेहतर कैमरा फीचर से भी लैस किया गया है। फोन की बॉडी मैटल की बनी है और होम पैनल पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
दोहरा सिम आधारित सेलकॉन यूनीक 5-इंच एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसके साथ ही कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयेाग किया है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है और इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी की है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। नोकिया 7+ और नोकिया 1 का आॅफिशियल फोटो लीक, देखें कैसे होंगे ये फोन
बेहतर रैम के साथ ही शानदार कैमरा भी देखने को मिलेगा। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा 8-मेगापिकसल का है। फ्रंट कैमरे के साथ सॉफ्ट फ्लैश दिया गया है जो कम रोशनी में भी बेहतर सेल्फी लेने का कार्य करेगा। कोमियो के सस्ते 4जी फोन एस1 लाइट और सी2 लाइट लॉन्च, मिलेगा 2,200 रुपये का अतिरिक्त जियो कैशबैक आॅफर
सेलकॉन यूनीक में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोएलटीई के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस दिया गया है। वहीं डाटा ट्रांसफर व चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी स्लॉट है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।