चालान कैसे चेक करें यहां जानें सबसे आसान तरीका, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे भरें चालान

Challan Kaise Check Kare : गाड़ी के चालान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही चालान का पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

गाड़ी चलाते हुए कई बार हम जाने-अनजानें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर देते हैं। कई बार हमें पता भी नहीं चलता और हमारा चालान हो जाता है। अब घर बैठे भी आप अपना चालान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही घर बैठे चालान चेक करने के साथ साथ आप पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते हैं। यहां हम आपको ऑनलाइन चालान चेक करने और पेमेंट करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

ऑनलाइन चालान ऐसे करें चेक

स्टेप 1 : चालान चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना है। इस वेबसाइट को मोबाइल या फिर लैपटॉप के ब्राउजर पर ओपन कर सकते हैं।

स्टेप 2 : इस वेबसाइट में आपको ‘चेक चालान स्टेटस’ (Check Challan Status) पर क्लिक करना है।

Chalan kaise check kare

स्टेप 3 : अब आपके कंप्यूटर और मोबाइल पर नया पेज ओपन होगा। यहां आपको चालान नंबर, व्हीकल नंबर और DL नंबर तीन ऑप्शन दिखाई देगें। आप इनमें से व्हीकल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4 : व्हीकल नंबर की जगह आपको गाड़ी का नंबर डालने है। इसके बाद आपको गाड़ी का चैसिस नंबर या इंजन नंबर के साथ कैप्चा कोड दर्ज कर Get Detail पर क्लिक करना है। यह भी पढ़ें :  Aadhar Card Mobile Number Link : जानें आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और नया नंबर कैसे करें अपडेट

स्टेप 5 : अब अगले पेज पर आपको गाड़ी पर कोई चलान है तो उसका पता चल जाएगा। इसके साथ ही आप अपना डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) या फिर चालान नंबर डालकर भी चालान चेक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : पैन कार्ड कैसे बनाएं यहां जानें ऑनलाइन तरीका और जरूरी जानकारी

ऑनलाइन करें चालान का पेमेंट

अगर आपके गाड़ी या फिर डीएल पर चालान हुआ है तो आप उसका पेमेंट ऑनलाइन भी कर सकते हैं। चालान की जानकारी के साथ आपको Pay Now का बटन दिखेगा। इस बटन पर क्लिक कर आप पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के लिए आप क्रेडिट, डेबिट या फिर UPI की मदद से पेमेंट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY