Samsung Galaxy A14 5G Launch: सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए 5जी फोन लॉन्च किए हैं। इनमें से एक Samsung Galaxy A14 5G है और दूसरे का नाम Samsung Galaxy A23 5G है। गैलेक्सी ए14 5जी दोनों में सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जो 8GB RAM, 50MP Camera और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है। आगे हमने इस 5जी मोबाइल फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी दी है।
Samsung Galaxy A14 5G Price
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी इंडिया में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसका प्राइस 16,499 रुपये है। इसी तरह फोन का 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मॉडल 18,999 रुपये में तथा सबसे बड़ा 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल फोन Dark Red, Light Green और Black कलर में 18 जनवरी से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy A14 5G Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन पीएलएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन स्क्रीन के साथ 16एम कलर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस फोन का डायमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1एमएम और वजन 210 ग्राम है।
Samsung Galaxy A14 5G एंड्रॉयड ओएस आधारित वनयूआई पर लॉन्च किया गया है जिसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाला आक्टाकोर एक्सनॉस 1330 प्रोसेसर दिया गया है। यह सैमसंग फोन रैम प्लस फीचर से लैस है जिसमें जरूरत के हिसाब से वचुर्अल रैम को बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी ए14 5जी की एक खास बात यह भी है कि फोन 2 साल की ओएस अपग्रेड और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Samsung Galaxy A14 5G डुअल सिम फोन है जिसमें 5जी और 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद नॉर्मल यूज़ में यह फोन 2 दिन आराम से निकाल सकता है।