इंस्टाग्राम पर मिल रहा सस्ता आईफोन
Instagram पर सस्ता एप्पल आईफोन पाने के लालच में दिल्ली के रहने वाले शख्स विकास कटियार के साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है। यह स्कैम ऐसे इंस्टाग्राम पेज के जरिये हुआ है जो कम कीमत पर नए मोबाइल फोन बेचने का दावा कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विकास कटियार ने कम कीमत वाले आईफोन खरीदने के चक्कर में अपने बैंक अकाउंट से 28,69,850 रुपये फर्जी लोगों को दे डाले। पूरा मामले आप आगे पढ़ सकते हैं।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी अनुसार विकास कटियार को इंस्टाग्राम पर एक पेज मिला जो Apple iPhone को बेहद सस्ते दामों पर बेच रहा था। ऑफर्स को देखने के बाद विकास ने थोड़ी छानबीन की तो उसे वह पेज असली लगा। विकास ने उस पेज से फोन खरीदने वाले अन्य ग्राहक से भी बात की तथा उस व्यक्ति ने भी पेज को सही बताया। जेन्यूइन इंस्टाग्राम पेज समझते हुए विकास ने आईफोन खरीदने का मन बना लिया और पेज से सपंर्क साधा।
रिपोर्ट के अनुसार 6 फरवरी 2023 को विकास ने उस पेज एडमिन को कॉल की थी और आईफोन खरीदने की बात कही थी। नया आईफोन देने के लिए इंस्टाग्राम पेज की ओर से विकास को कीमत का 30% या 28,000 रुपये की एडवांस पेमेंट किए जाने को कहा गया तथा ग्राहक ने वह पैसे चुका दिए। इसके बाद, इंस्टाग्राम पेज द्वारा कई अलग-अलग नंबरों से विकास को कॉल की गई तथा अतिरिक्त पैसे देने के लिए भी कहा गया।
फ्रॉड इंस्टाग्राम पेज की ओर से कहा गया कि कस्टम होल्डिंग तथा टैक्स इत्यादि के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे जो बाद में वापिस कर दिए जाएंगे। विभिन्न जरूरतों को बताते हुए Instagram Page ने विकास से तकरीबन 28,69,850 रुपये वसूल लिए और हर बार विश्वास दिलाया गया कि यह रकम बाद में वापिस मिल जाएगी। लेकिन तय तारीख आने पर भी न तो विकास को Apple iPhone प्राप्त हुए और न ही उसके पैसे वापिस आए। यह भी पढ़ें: बार-बार हैंग होता है स्मार्टफोन तो घर पर बैठे चुटकियों में करें ठीक, जानें आसान उपाय
FIR हुई दर्ज
इस पूरे मामले की जानकारी पीड़ित की ओर से दिल्ली पुलिस को दे दी गई है और साइबर सेल में यह एफआईआर भी दर्ज हो गई है। पुलिस ने अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है तथा केस की पड़ताल जारी है। बहरहाल 91मोबाइल्स अपने पाठकों को यही सलाह देता है कि डिस्काउंट व डील्स के झांसे में न आए तथा किसी भी तरह की कोई परचेज या पेमेंट करने से पहले सेलर की विश्वसनीयता जरूर अच्छे से परख लें।