सस्ता iPhone पाने का लालच पड़ा महंगा, दिल्ली के शख्स को लगा 29 लाख का चूना! जानें क्या है पूरा मामला

Highlights
  • यह फ्रॉड दिल्ली के रहने वाले शख्स के साथ हुआ है।
  • एक Instagram Page ने सस्ते iPhone का लालच देकर यह स्कैम किया है।
  • पीड़ित ने अपने बैंक अकाउंट से 28,69,850 रुपये फर्जी लोगों को दे डालें।

Apple iPhone लेना तो बहुत लोग चाहते हैं लेकिन कीमत बहुत ज्यादा होने की वजह से इसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में अगर कोई एप्पल फोन सस्ते दाम पर बिक रहा हो, तो कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द से खरीद लिया जाए। लेकिन सस्ता आईफोन (Cheap iPhone) पाने का यह लालच कई बार बहुत महंगा भी पड़ जाता है। कम कीमत में आईफोन पाने के चक्कर में ऐसा ही एक बुरा हादसा राजधानी दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति के साथ हुआ है, जहां Instagram पर मिल रहे सस्ते एप्पल आईफोन के चक्कर में इस शख्स के साथ 29 लाख का फ्रॉड हो गया है।

Show Full Article

इंस्टाग्राम पर मिल रहा सस्ता आईफोन

Instagram पर सस्ता एप्पल आईफोन पाने के लालच में दिल्ली के रहने वाले शख्स विकास कटियार के साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है। यह स्कैम ऐसे इंस्टाग्राम पेज के जरिये हुआ है जो कम कीमत पर नए मोबाइल फोन बेचने का दावा कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विकास कटियार ने कम कीमत वाले आईफोन खरीदने के चक्कर में अपने बैंक अकाउंट से 28,69,850 रुपये फर्जी लोगों को दे डाले। पूरा मामले आप आगे पढ़ सकते हैं।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी अनुसार विकास कटियार को इंस्टाग्राम पर एक पेज मिला जो Apple iPhone को बेहद सस्ते दामों पर बेच रहा था। ऑफर्स को देखने के बाद विकास ने थोड़ी छानबीन की तो उसे वह पेज असली लगा। विकास ने उस पेज से फोन खरीदने वाले अन्य ग्राहक से भी बात की तथा उस व्यक्ति ने भी पेज को सही बताया। जेन्यूइन इंस्टाग्राम पेज समझते हुए विकास ने आईफोन खरीदने का मन बना लिया और पेज से सपंर्क साधा।

Cheap iPhone on instagram fraud of 29 lakh delhi man

रिपोर्ट के अनुसार 6 फरवरी 2023 को विकास ने उस पेज एडमिन को कॉल की थी और आईफोन खरीदने की बात कही थी। नया आईफोन देने के लिए इंस्टाग्राम पेज की ओर से विकास को कीमत का 30% या 28,000 रुपये की एडवांस पेमेंट किए जाने को कहा गया तथा ग्राहक ने वह पैसे चुका दिए। इसके बाद, इंस्टाग्राम पेज द्वारा कई अलग-अलग नंबरों से विकास को कॉल की गई तथा अतिरिक्त पैसे देने के लिए भी कहा गया।

Cheap iPhone on instagram fraud of 29 lakh delhi man

फ्रॉड इंस्टाग्राम पेज की ओर से कहा गया कि कस्टम होल्डिंग तथा टैक्स इत्यादि के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे जो बाद में वापिस कर दिए जाएंगे। विभिन्न जरूरतों को बताते हुए Instagram Page ने विकास से तकरीबन 28,69,850 रुपये वसूल लिए और हर बार विश्वास दिलाया गया कि यह रकम बाद में वापिस मिल जाएगी। लेकिन तय तारीख आने पर भी न तो विकास को Apple iPhone प्राप्त हुए और न ही उसके पैसे वापिस आए। यह भी पढ़ें: बार-बार हैंग होता है स्मार्टफोन तो घर पर बैठे चुटकियों में करें ठीक, जानें आसान उपाय

FIR हुई दर्ज

इस पूरे मामले की जानकारी पीड़ित की ओर से दिल्ली पुलिस को दे दी गई है और साइबर सेल में यह एफआईआर भी दर्ज हो गई है। पुलिस ने अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है तथा केस की पड़ताल जारी है। बहरहाल 91मोबाइल्स अपने पाठकों को यही सलाह देता है कि डिस्काउंट व डील्स के झांसे में न आए तथा किसी भी तरह की कोई परचेज या पेमेंट करने से पहले सेलर की विश्वसनीयता जरूर अच्छे से परख लें।

Key Specs

Apple iPhone 14
Apple A15 Bionic | 6 GBProcessor
6.1 inches (15.49 cm) Display
12 MP + 12 MPRear camera
12 MPSelfie camera
3279 mAh Battery
See Full Specs
Apple iPhone 14 Price
Rs. 71,990
Go To Store
Rs. 71,999
Go To Store
Rs. 71,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

Apple iPhone 14 Video

LEAVE A REPLY