सस्ते स्मार्टफोन और बेहतरीन फीचर्स वाले फीचर फोन बनाने के लिए प्रसिद्ध कंपनी आईटेल ने आज भारतीय बाजार में अपना नया मोबाइल फोन itel A60 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है जो 5,000mAh battery और 6.6 इंच HD display जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर बाजार में आया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह फोन 750 घंटे का स्टैंडबॉय दे सकता है। आगे आप इस सस्ते मोबाइल फोन के फीचर्स, स्पेसिफेशन्स, प्राइस और सेल से जुड़ी जानकारी पढ़ सकते है।
itel A60 Price
सबसे पहले इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमत और सेल की बात करें तो itel A60 भारत में 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 2 जीबी रैम मैमोरी और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। आईटेल ए60 को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है जहां यह स्मार्टफोन Dawn Blue, Vert Menthe और Sapphire black कलर में उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि यह फोन वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है जिसका फायदा परचेज के 100 दिनों के भीतर उठाया जा सकता है।
itel A60 Specification
आईटेल ए60 स्मार्टफोन 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की लार्ज एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन स्क्रीन को 2.5डी कर्व्ड ऐज़ ग्लास से प्रोटेक्ट किया है जिसके तीन किनारे नैरो बेजल्स वाले हैं तथा नीचे चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत का है।
itel A60 एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम व स्टोरेज होने पर भी स्मूथ व लैगफ्री काम करती है। एंड्रॉयड गो एडिशन में बैटरी व इंटरनेट की खपत भी कम होती है। प्रोसेसिंग के लिए यह आईटेल मोबाईल SC9832E चिपसेट पर काम करता है। यह फोन 128जीबी तक की माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए आईटेल ए60 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 8 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ वीजीए लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 750 घंटे का स्टेंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखती है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक दोनों फीचर्स मिलते हैं।