लॉन्च हुआ एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C02, देखें इस सस्ते मोबाइल में मिलेगा क्या-क्या

Highlights
  • Nokia C02 ग्लोबल मार्केट में आया है जिसका इंडिया लॉन्च बाकी है।
  • यह नोकिया मोबाइल फोन 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है।
  • नोकिया सी02 Android 12 (Go edition) पर काम करता है।

नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी HMD Global ने आज लो बजट सेग्मेंट में नया मोबाइल फोन नोकिया सी02 लॉन्च किया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ‘गो एडिशन’ पर पेश हुआ है तथा 2जीबी रैम मैमोरी के साथ काम करता है। बड़े दिनों बाद कोई स्मार्टफोन रिमूवेबल बैक पैनल के साथ मार्केट में आया है। आगे आप Nokia C02 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

Nokia C02

  • 5.45″ FWVGA+ Display
  • 2GB RAM + 32GB Storage
  • Android 12 (Go edition)
  • 5MP Rear Camera
  • 2MP Selfie Camera
  • 5W 3,000mAh Battery

नोकिया सी02 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 5.45 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा फोन का बाकी हिस्सा पॉलीकार्बोनेट का है। यह नोकिया फोन आईपी52 रेटिंग के साथ पेश किया गया है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। इसका डायमेंशन 148.7×71.2×10एमएम और वजन 191 ग्राम है।

cheap mobile phone nokia c02 features and specifications

Nokia C02 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम व स्टोरेज यूज़ करते हुए स्मूथ काम करती है। प्रोसेसिंग के लिए इस नोकिया फोन में 1.4गीगाहर्ट्ज़ स्पीड पर चलने वाला क्वॉडकोर प्रोससर दिया गया है। नोकिया सी02 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसके 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 का इंतजार है तो जरूर पढ़ें यह खबर, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल हुई लीक

फोटोग्राफी के लिए नोकिया सी02 के फ्रंट और रियर दोनों पैनल्स पर सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन की बैक साईड पर जहां एलईडी फ्लैश से लैस 5 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है वहीं फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसे 5वॉट चार्जिंग स्पीड दी गई है। फोन के बैक कवर को हटाकर बैटरी बाहर भी निकाली जा सकती है।

cheap mobile phone nokia c02 features and specifications

Nokia C02 सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ 4.2 और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। गौरतलब है कि यह नोकिया फोन 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। कंपनी ने अपने मोबाइल फोन को Dark Cyan और Charcoal कलर में मार्केट में उतारा है। फोन की कीमत अभी आनी बाकी है जिसकी जानकारी कंपनी की ओर से जल्द दे दी जाएगी।

Key Specs

Nokia C12
Unisoc SC9863A1 | 2 GBProcessor
6.3 inches (16 cm) Display
8 MPRear camera
5 MPSelfie camera
3000 mAh Battery
See Full Specs
Nokia C12 Price
Rs. 5,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Moto E13 Rs. 6,999
68%
Nokia G21 Rs. 12,999
74%
realme C30 Rs. 5,549
68%
See All Competitors

LEAVE A REPLY