लाभ और कीमत के मामले में 28-दिन वाले रिचार्ज प्लान सबसे किफायती और प्रभावी होते हैं। यह लगभग एक महीने चलने वाले रिचार्ज पैक हैं। अगर आप इनकी तुलना 56-दिन और 84-दिन के पैक से करेंगे तो यह आपको जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेंगे। हालांकि, बजट के हिसाब से इन रिचार्ज में मिलने वाले लाभ भी उसी प्रकार के होते हैं। एयरटेल, वीआई, जियो और बीएसएनएल के पास ऐसे कई रिचार्ज हैं जो कि 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। लेकिन, आज हम आपको इस आर्टिकल में इन सभी कंपनियों के सबसे सस्ते 28 दिन वैधता के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान की जानकारी देंगे और उनमें मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगे।
Jio Rs 209 plan
रिलायंस जियो का 209 रुपए वाला प्लान इस लिस्ट में सबसे सस्ते 28 दिनों की वैधता वाले प्लान की कैटेगरी में आता है। रिचार्ज में 28 दिनों के लिए प्रति दिन 1GB डाटा मिलता है, इस हिसाब से यूजर्स कुल 28GB डाटा मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। रिचार्ज में प्रति दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इसके अलावा यह Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud, Jio Security जैसे Jio ऐप्स की मुफ्त सदस्यता के साथ आता है। Jio के अन्य 28 दिनों के रिचार्ज प्लान भी हैं जो प्रतिदिन 1.5GB और 2GB डेटा प्रदान करते हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 239 रुपए और 299 रुपए है।
Airtel Rs 265 plan
भारती एयरटेल के पोर्टफोलियो में एक नहीं बल्कि कई 28 दिनों के रिचार्ज प्लान हैं। लेकिन इन सभी रिचार्ज में से सबसे किफायती 265 रुपए का रिचार्ज है। प्लान में 28 दिनों की वैधता के लिए प्रति दिन 1GB डाटा मिलता है। इस हिसाब से यूजर्स को कुल 28GB डाटा मिलता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद, डाटा की गति 64 केबीपीएस तक गिर जाती है। रिचार्ज में प्रति दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। साथ ही मुफ्त 100SMS समाप्त होने के बाद यूजर्स को 1 रुपये प्रति स्थानीय एसएमएस और 1.5 रुपए प्रति एसटीडी एसएमएस का शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा यह प्लान एयरटेल विंक संगीत, हैलो ट्यून्स, और अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल के 30 दिनों के नि: शुल्क टेस्टिंग की मेंबरशिप भी देता है।
Vodafone Idea Rs 269 plan
वीआई के सबसे सस्ते 28 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 269 रुपए है। यह इस लिस्ट में सबसे महंगा प्लान है। रिचार्ज में 28 दिनों की वैधता के लिए प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है। इस हिसाब से ग्राहकों को कुल 28GB डाटा मिलता है। डाटा समाप्त होने के बाद, स्पीड 64Kbps पर सीमित हो जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में वीआई टीवी और फिल्मों के लिए एक मुफ्त बुनियादी सदस्यता मिलती है।
BSNL Rs 153 plan
बीएसएनएल के 153 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डाटा भी मिलता है। इस हिसाब से यूजर्स को कुल 28GB डाटा मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 केबीपीएस हो जाएगी। रिचार्ज में प्रति दिन 100 एसएमएस, असीमित कॉल और कॉलर ट्यून के लिए मुफ्त पीआरबीटी सेवा भी मिलती है।
लेटेस्ट वीडियो
Cheapest 28 days recharge plan
ऊपर बताए गए रिचार्ज प्लान एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल की ओर से भारत के सबसे किफायती 28-वैधता वाले प्लान थे। इन प्लान्स में Jio का सबसे किफायती प्लान 209 रुपए में है, जबकि Vi का 259 रुपये वाला प्लान सबसे महंगा है। एयरटेल 265 रुपये का प्लान सबसे ज्यादा लाभ के साथ आता है। हालांकि, अगर आप 28 दिनों की वैलिडिटी वाले वैल्यू फॉर मनी प्रीपेड पैक की तलाश कर रहे हैं, तो बीएसएनएल का 153 रुपये वाला पैक सबसे अच्छा ऑप्शन है।