एक वक्त था जब यदि फोन में बड़ी पावर वाली बैटरी चाहिए होती थी तो कीमत भी ज्यादा चुकानी पड़ती थी। 4,000एमएएच या इससे ज्यादा की बैटरी वाले फोन के लिए अमूमन कम से कम 15 से 17 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे। लेकिन आज बाजार में ऐसे बहुत से स्मार्टफोंस है जो 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं और इस स्मार्टफोंस को खरीदने के लिए जेब पर भी वज़न नहीं पड़ता है। इस साल भारतीय बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जो 4,000एमएएच या इससे ज्यादा की बैटरी सपोर्ट करते हैं। यूं तो ये सभी नए स्मार्टफोन हर बजट में मौजूद हैं, लेकिन यहां हम आपको भारतीय बाजार में लॉन्च हुए 5 ऐसे लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी देंगे जो 4,000एमएएच या इससे ज्यादा की बैटरी सपोर्ट करते हैं और कीमत के मामले में भी बजट में बिल्कुल फिट बैठते हैं।
Realme C2
ओपो की सब-ब्रांड कंपनी रियलमी ने इसी 22 अप्रैल को अपना यह शानदार स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया है। लॉन्च के साथ ही Realme C2 भारत में मौजूद सबसे सस्ता फोन भी बन गया है जो 4,000एमएएच बैटरी और डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन की शुरूआती कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है जो 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह Realme C2 का दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी के साथ 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme C2 में 6.1-इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है। यह फोन कलरओएस 6.0 पर आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर पेश हुआ है जो मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए Realme C2 के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।
OPPO A5s
ओपो की ओर से भी इस स्मार्टफोन को कल यानि 22 अप्रैल को ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह फोन 4,230एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। ओपो ने OPPO A5s की कीमत 9,990 रुपये रखी है। यह फोन 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2-इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। कपंनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर पेश किया गया है जो मीडियाटेक के हेलीयो पी35 चिपसेट पर रन करता है।
OPPO A5s डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम और 4जी एलटीई के साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से OPPO A5s और अन्य रैम वेरिएंट्स में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy M20
जब बड़ी बैटरी वाले फोंस की बात हो रही हो तो सैमसंग के Galaxy M20 को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है। यह फोन इंडिया में मौजूद सबसे सस्ते स्मार्टफोंस में से एक है जो 5,000एमएएच बैटरी और वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। कंपनी की ओर से इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी एम20 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,990 रुपये और 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M20 में 6.3-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई के साथ एक्सनॉस 7904 पर रन करता है। गैलेक्सी एम20 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाईड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy M20 डुअल सिम के साथ 4जी सपोर्ट करता है तथा सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 7/Note 7 Pro
शाओमी ने पिछले महीने ही देश में अपनी रेडमी नोट सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए फोन Redmi Note 7 और Note 7 Pro को लॉन्च किया था। ये दोनों ही स्मार्टफोन 4,000एमएमएच की बैटरी से लैस है। ये दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं जिससे कुछ ही मिनटों में फोन की बैटरी 50 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो जाती है। Redmi Note 7 Pro जहां क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करता है वहीं Redmi Note 7 में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है।
कीमत की बात करें तो Redmi Note 7 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह Redmi Note 7 Pro के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 13,999 रुपये तथा 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए क्लिक करें — रेडमी नोट 7 प्रो / रेडमी नोट 7
Realme 3/3 Pro
Realme ने कल ही रियलमी सी2 के साथ Realme 3 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। यह फोन पिछले महीने इंडियन मार्केट में लॉन्च हुए Realme 3 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। रियलमी 3 प्रो में जहां फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,045एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है वहीं रियलमी 3 को 4,230 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। बैटरी पावर बेशक रियलमी 3 में ज्यादा है लेकिन कीमत के मामले में यह रियलमी 3 प्रो से भी सस्ता है।
Realme 3 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को इंडिया में 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह Realme 3 Pro के 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 16,999 रुपये में बाजार में उतारा गया है। स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए क्लिक करें — रियलमी 3 प्रो / रियलमी 3