अब आप हो सकते हैं Mr. India की तरह गायब!, बस पहनना होगा ये HiTech कोट

IMAGE: COURTESY OF WEI HUI
Highlights
  • इस टेक्नोलॉजी को चीनी छात्रों द्वारा बनाया गया है।
  • यह एक AI बेस्ड हाईटेक कोट है।
  • चीनी सरकार द्वारा इस टेक्नोलॉजी को बैन किया जा रहा है।

पूरे विश्व में China एक ऐसा देश है जहां हर दिन नए इनोवेशन हो रहे हैं और इन्हीं इनोवेशन से ऐसी-ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान है। लेकिन, सामने आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गी है कि चीन में ही चाइनीज छात्रों द्वारा एक ऐसे कोट का इनोवेशन कर लिया गया है, जिसे पहनकर आप गायब हो सकते हैं। दरअसल, स्टूडेंट्स का दावा है कि इस कोट को पहनकर Mr. India की मूवी की तरह गायब हुआ जा सकेगा। यह कोट इंसानी आखों की जगह सिक्योरिटी कैमरा से आपको हाइड कर देता है। लेकिन, इस टेक्नोलॉजी को बैन करने के लिए चीनी सरकार द्वारा सोच-विचार किया जा रहा है।

जानें क्या है इस गायब करने वाले कोट का नाम

चीनी छात्रों द्वारा बनाई गई इस टेक्नोलॉजी को इनविसडिफेंस (InvisDefense) का नाम दिया गया है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI बेस्ड मॉनियर सिक्योरिटी कैमरे से इंसानी शरीर को पूरी तरह से हाइड कर देता है। इसी कारण इस इनोवेशन ने चीनी सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है।

आपको बता दें कि चीन में हर व्यक्ति पर सरकार की नजर रहती है और यह नजर सरकार देश में लगे सिक्योरिटी कैमरों से रखती है। इन कैमरों में सबकुछ रिकॉर्ड किया जाता है जैसे कि चीनी नागरिक कहां जा रहे हैं, वो क्या कर रहे हैं आदि। इसी निगरानी से से बचने के लिए छात्रों ने इस प्रकार की टेक्नोलॉजी का इजात किया।

चीनी सरकार कोट कर सकती है बैन?

चीनी न्यूज पब्लिशर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबरों की मानें तो चीन की सरकार इस टेक्नोलॉजी को जल्द बैन कर सकती है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY