17 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी Ranveer Singh की फिल्म सर्कस, जानें डिटेल

Highlights
  • सर्कस को नेटफ्लिक्स पर 17 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
  • फिल्म में Ranveer Singh समेत लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है।
  • सर्कस डायरेक्टर रोहित शेट्टी Rohit Shetty के निर्देशन में बनी है।

Ranveer Singh की कॉमेडी फिल्म Circus की OTT Release Date सामने आ गई है। अगर आप भी इस फिल्म के ऑनलाइन रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि फिल्म को Netflix पर 17 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी Netflix द्वारा सामने आई है। दरअसल, स्ट्रीमिंग जायंट ने अपने आने वाले मूवी सेक्शन में इसे एड किया है जहां से इसकी रिलीज डेट सामने आई है।

लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट

cirkus

डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म सर्कस (Circus) को पिछले साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, फिल्म ने बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि ओटीटी पर यह फिल्म दर्शकों को पंसद आ सकती है। फिल्म में Ranveer Singh समेत लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Netflix पर देखें ये 10 बेस्ट कॉमेडी हिंदी फिल्में, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

देखें फिल्म का ट्रेलर

सर्कस स्टार कास्ट

कॉमेडी फिल्म सर्कस की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रणवीर सिंघ के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी, वृजेश हिरेजी और अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार हैं। इसे भी पढ़ें: हिंदी में आ रही इस साउथ स्टार की फिल्म, जानें- कब और किस OTT पर होगी स्ट्रीम

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कमाल

रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी ने साल 2018 में फिल्म सिंबा के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। लेकिन फिल्म ‘सर्कस’ ऐसा नहीं कर पाई। एक रिपोर्ट की मानें तो Cirkus ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कुल 35.65 करोड़ का कलेक्शन ही किया था।

LEAVE A REPLY