फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे री है। रिपोर्ट्स की मानें तो Citroen eC3 को इस साल पेश किया जा सकता है। वहीं, हाल ही में इस कार को इंडिया के एक चार्जिंग स्टेशलन पर स्पॉट किया गया था। साथ ही अब इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसके इंटीरियर और फीचर्स की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिससे पता चलता है कि इलेक्ट्रिक C3 का इंटीरियर लेआउट और खूबियां बिल्कुल इसके ICE मॉडल जैसे ही होंगे।
Citroen eC3 का इंटीरियर
Citroen eC3 के अंदर की लीक तस्वीर से साफ है कि इसमें कीलेस गो और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर नहीं होगा। इसके अलावा इसमें मैनुअल स्टिक को सी5 एयरक्रॉस कार वाले टॉगल स्विच से रिप्लेस किया गया है, जो पार्किंग, ड्राइव और रिवर्स लेने में काफी काम आते हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही सिट्रोएन ई सी3 में भी इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के लिए सिंगल-स्पीड सेटअप देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: 150KM रेंज के साथ आई ये क्यूट लुक वाली Electric Car, 5 लाख से भी कम है इसका प्राइस
इस के अलावा इसमें सिट्रोएन सी3 कार वाली ही टचस्क्रीन यूनिट, मैनुअल एसी, कंट्रोल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील और इग्निशन का स्लॉट देखने को मिलेगा। वहीं, रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसके टॉप वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ORVM जैसे फीचर हो सकते हैं। इसके अलावा कैमरे में कैद मॉडल में ई सी3 की फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिली है जो बिलकुल भी अलग नहीं है। इसे भी पढ़ें: 500KM रेंज के साथ आ रही Maruti Electric Car, Auto Expo 2023 में उठेगा पर्दा
गौरतलब है कि कंपनी यह साफ कर चुकी है कि Citroen e-C3 के लिए LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) सेल Svolt Energy का यूज किया जाएगा। वहीं, इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 30.2kWh का बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जिससे 84bhp की पॉवर और 143Nm का टार्क जेनरेट किया जाएगा। वहीं, लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को सिंगल चार्ज करने पर 200-250 km की रेंज मिलेगी।