[Exclusive] Here's the all new #Cola Phone 😍
Can confirm that the device is launching this quarter in India.
Coca-Cola is collaborating with a smartphone brand for this new phone.
Feel free to retweet.#ColaPhone pic.twitter.com/QraA1EHb6w— Mukul Sharma (@stufflistings) January 24, 2023
Coca-Cola phone की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा के जरिये सामने आई है। फोन की फोटो शेयर करने के साथ ही मुकुल ने कहा है कि यह मोबाइल इसी तिमाही यानी मार्च महीने से पहले ही भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा। इस फोन के लिए कोका-कोला स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के साथ साझेदारी कर सकती है। चर्चा है कि यह मोबाइल Realme 10 4G फोन के रिब्रांडिड वर्ज़न के रुप में सामने आ सकता है। फोटो में फोन में डुअल रियर कैमरा भी दिखाया गया है।
Realme 10 4G Specifications
Realme 10 में 6.5-inch FHD+ AMOLED डिसप्ले दिया गया है जो कि 90Hz refresh rate सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, फोन के फ्रंट पर पंच-होल कटआउट और नेरो बेजल्स हैं। इसके अलावा फोन में ताकत देने के लिए MediaTek Helio G99 SoC दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ 8GB RAM तक की रैम व 128GB तक की स्टोरेज है।
इसके अलावा फोन में एडिशनल 8 जीबी तक की रैम सपोर्ट है। वहीं, हैंडसेट एंडरॉयड 13-आधारित Realme UI कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP B&W पोर्टेट कैमरा है। वहीं, फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC fast charging सपोर्ट है।
साथ ही डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है। इतना ही नहीं डिवाइस में 3.5mm हैडफोन जैक और Hi-Res audio है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G, dual-band Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C port और GPS है।
Realme 10 4G price
रियलमी 10 4जी फोन भारत में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट में जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो इसके 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है तथा फोन के 8GB +128GB वेरिएंट का प्राइस 16,999 है। Realme 10 4G को रियलमी वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोरेज दो कलर ऑप्शन-Clash White और Rush Black में खरीदा जा सकता है।