ई-कॉमर्स साईट अमेज़न इंडिया में लिस्ट Coolpad Cool 6 स्मार्टफोन कई दिनों से भारतीय मोबाइल बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ था। बिना किसी घोषणा के इस फोन का प्रोडक्ट पेज अमेज़न इंडिया पर लाईव कर दिया गया था, जिसमें फोन की फोटो के साथ ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की गई थी। वहीं आज इस फोन की कीमत और सेल संबंधित डिटेल्स से पर्दा उठाते हुए कूलपैड ने आधिकारिक तौर पर अपने नए फोन कूलपैड कूल 6 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है।
Coolpad ब्रांड ने लंबे समय बाद फिर से भारतीय बाजार में एंट्री ली है। यह नई शुरूआत Coolpad Cool 6 के साथ हुई है जो इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं फोन के बड़े वेरिएंट को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर बाजार में उतारा गया है जो 12,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन की ब्रिकी सिर्फ अमेज़न इंडिया पर ही होगी।
Coolpad Cool 6
कूलपैड कूल 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को कंपनी की ओर से फुलव्यू डिसप्ले पर लॉन्च किया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.07 प्रतिशत है। फोन की स्क्रीन पर कोई नॉच नहीं दी गई है तथा यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। Coolpad Cool 6 स्मार्टफोन 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है तथा इस डिवाईस का वज़न 370ग्राम है।
Coolpad Cool 6 को एंडॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो 2.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो पी70 चिपसेट पर रन करता है। इंडिया में मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों ही वेरिएंट्स में मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो कूलपैड कूल 6 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में सबसे नीचे फ्लैश लाईट लगी है जिसके साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 21 मेगापिक्सल AI पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
Coolpad Cool 6 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। कूलपैड कूल 6 स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर Blue और Silver कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।