शाओमी ने थोड़े ही समय में जितनी तेजी से भारतीय मोबाइल बाजार पर अपना सिक्का जमाया है शायद उतनी तेजी से कोई दूसरी कंपनी ऐसा नहीं कर पाई। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने पांच साल पूरे किए हैं। वहीं, एक बार फिर चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़कर इंडियन मोबाइल मार्केट में टॉप पोजिशन हासिल की है।
शाओमी का 28 फीसदी बाजार पर कब्जा
ऐसा पहली बार नहीं है जब शाओमी ने यह मुकाम हासिल किया हो। इससे पहले भी कई बार कंपनी ने यह पोजिशन हासिल कर चुकी है। शाओमी ने इस साल की दूसरी तिमाही में 28 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा जमाया है।
Extremely happy that @XiaomiIndia is once again the No. 1 smartphone brand in India, for 7 consecutive quarters! – @IDC 👊
✔️ >30% market share! Means 1 out of 3 smartphone buyers in India are Xiaomi lovers. 😍
✔️ 36% bigger than the second biggest brand! 🤩#Xiaomi ❤️ (1/2) pic.twitter.com/mdZWneWu1k— #MiFan Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 15, 2019
शाओमी ग्रोथ रही कम
इस बात की जानकारी मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में सामने आई है। दूसरी तिमाही में कंपनी की ग्रोथ लगभग फ्लैट रही है। इस साल की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर शाओमी की ग्रोथ 6 फीसदी रही है। पिछली तिमाही में शाओमी की बाजार हिस्सेदारी 29 फीसदी थी।
दूसरे नंबर पर रहा सैमसंग
अग बात करें स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग की तो इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की हिस्सेदारी 25 फीसदी रही। अगर वार्षिक तौर पर देखें तो सैमसंग का शिपमेंट 7 फीसदी घटा है, लेकिन तिमाही के आधार पर शिपमेंट 30 फीसदी बढ़ा है। शिपमेंट में तेजी आने की वजह कंपनी की नई A और M सीरीज को बाताया गया है
ये रहा दूसरी कंपनियों का हाल
अगर शाओमी और सैमसंग के अलावा दूसरी कंपनियों की बात करें तो इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में 11 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ वीवो तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा रियलमी चौथे नंबर पर रही। वहीं, चीन की एक और कंपनी Oppo इंडियन मार्केट में 8 फीसदी के साथ पांचवें नंबर पर रही।

इंडियन मार्केट में आए 3.7 करोड़ स्मार्टफोन
दूसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 3.7 करोड़ स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ। हालांकि, फीचर फोन मार्केट में सालाना आधार देखा जाए तो इसमें 39 फीसदी की गिरावट आई।
फीचर फोन बाजार में जियो का दबदबा
स्मार्टफोन मार्केट के अलावा अगर बात करें फीचर फोन सेगमेंट की तो यहां पर रिलायंस जियो का दबदबा रहा। जियो ने इस साल की दूसरी तिमाही में 28 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया। वहीं, सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 21 फीसदी और लावा का मार्केट शेयर 12 फीसदी रहा है। फीचर फोन सेगमेंट में इंटेल का मार्केट शेयर 10 फीसदी रहा, जबकि नोकिया की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी रही।