पेटीएम अकाउंट, बैंक अकाउंट, यूपीआई कैसे करें डिलीट, यहां जानें सबकुछ

अगर आप भी अपना Paytm अकाउंट परमानेंट बंद करना चाहते हैं या फिर बैंक अकाउंट से अनलिंक करना चाहते हैं तो हम आपको यहाँ डिटेल से बता रहे हैं।

Highlights
  • Paytm ऐप यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर है।
  • पेटीएम ऐप से यूजर्स रुपये ट्रांसफर करने के साथ-साथ रिचार्ज और दूसरे कई काम कर सकते हैं।
  • पेटीएम ऐप से बैंक और यूपीआई डिलीट ऐसे करें।

Paytm ऐप यूज़र्स के बीच में पिछले काफ़ी समय से पॉपुलर है। यह ऐप यूज़र्स को UPI से पैसे ट्रांसफ़र करने के साथ कई अन्य सुविधाएँ जैसे फ़्लाइट, ट्रेन या बस टिकट बुक करना, मूवी टिकट बुक, बिल रिचार्ज और दूसरी सुविधाओं ऑफर करता है। आज हम आपको पीएटीम अकाउंट, पीटीएम बैंक अकाउंट, यूपीआई आईडी को एंड्रॉयड और आईफ़ोन से डिलीट करने बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे हैं।

Paytm अकाउंट कैसे डिलीट करें

यहां हम आपको एंड्रॉयड और आईफ़ोन पर पेटीएम अकाउंट डिलीट करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Android

स्टेप 1. सबसे पहले स्मार्टफोन में Paytm ऐप ओपन करें।

स्टेप 2. अब आपको ऐप के ऊपर बाई ओर दिए ‘मैन्यू’ पर टैप करना है।

स्टेप 3. यहां आपको ‘हेल्प एंड सपोर्ट’ ऑप्शन में जाकर ‘प्रोफ़ाइल सेटिंग’ पर क्लिक करना है।

paytm-1

स्टेप 4. अब आपको ‘चैट विथ अस’ बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करें तो आपको ऑटोमेटेड पर्सनल असिस्टेंट कॉल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहाँ आपको की सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको ‘आई वांट टू क्लोज़/डिलीट माय अकाउंट’ सलेक्ट करना है।

स्टेप 5. अब आपको कुछ जरूरी्ं सरकारी दिशानिर्देशों से गुजरने के लिए कहेगा। आगे बढ़ने के लिए आपको ‘यस’ ऑप्शन सलेक्ट करना है। आपको कैंसल चेक की फ़ोटो भी माँगी जा सकती है।

paytm-2

स्टेप 6. ऊपर दिए गए तरीक़े से आपकी अकाउंट क्लोज़ एप्लीकेशन शुरू हो जाएगी। आपका अकाउंट कुछ समय में डिलीट हो जाएगा।

iPhone

स्टेप 1. आईफोन में Paytm ऐप ओपन करें।

स्टेप 2. ऐप के ऊपर बाएं कोने पर प्रोफ़ाइल मैन्यू पर टैप करें।

स्टेप 3. यहां आपको ‘हेल्प एंड सपोर्ट’ ऑप्शन में टैप करना है और ‘प्रोफ़ाइल सेटिंग’ में जा कर ‘चैट विथ अस’ पर क्लिक करना है। यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको ‘आई वांटेड टू क्लोज़/डिलीट माय अकाउंट’ को सलेक्ट करना है।

paytm-3

स्टेप 4. अब आपको कुछ ज़रूरी सरकारी गाइडलाइन्स से गुजरने के लिए कहा जाएंगा, जिसमें से आपको ‘यस’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. आपका अकाउंट क्लोज़ एप्लीकेशन शुरू हो जाएगी। यह भी पढ़ें : Apple के लेटेस्ट iOS 16.2 अपडेट के साथ iPhone को मिला 5G सपोर्ट, यहां देखें लिस्ट और कैसे करें 5G एक्टिवेट

पेटीएम से बैंक लिंक कैसे डिलीट करें

अगर आपको पेटीएम से लिंक बैंक अकाउंट डिलीट करना है तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

Android

स्टेप 1. सबसे पहले Paytm ऐप ओपन करें।

स्टेप 2. ऐप के ऊपर बाएं ओर मैन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 3. यहां आपको ‘UPI & Payment Settings’ पर टैप करना है।

स्टेप 4. अब आपको ‘Remove Account’ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कंफर्मेशन देने के लिए ‘Yes, Remove Bank’ पर क्लिक करना है।

paytm-4

स्टेप 5. एक बार यह प्रोसेस पूरा होते ही आपका पेटीएम से लिंक बैंक रिमूवेबल हो जाएगा।

iPhone

स्टेप 1. सबसे पहले आईफोन पर Paytm ऐप ओपन करनी होगी।

स्टेप 2. अब आपको ऐप के बाएं ओर मैन्यू पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. यहां आपको ‘UPI & Payment Settings’ पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. अब जिस बैंक अकाउंट को हटाना है उस पर क्लिक करें ‘Remove Account’ पर क्लिक करें और कंफर्म करें।

paytm-5

स्टेप 5. यह प्रोसेसर पूरा होते हुए आपके पेटीएम से सलेक्ट किया बैंक अकाउंट रिमूव हो जाएगा।

Paytm UPI कैसे डिएक्टिवेट करें?

अगर आप Paytm UPI को डिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो हम आपको एंड्रॉयड और आईफोन से यूपीआई रिमूव करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Android

स्टेप 1. सबसे पहले आपको स्मार्टफ़ोन में Paytm ऐप ओपन करनी है।

स्टेप 2. होम स्क्रीन पर आपको ‘To Bank A/c’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. यहां आपको ‘Settings’ ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको दाएं ओर दिख रहे 3-डॉट मैन्यू पर टैप करना है।

paytm-6

स्टेप 4. यहां आपको ‘Disable UPI’ पर क्लिक करना है। अब आपसे फ़ाइनल कंफर्मेशन के लिए ‘ओके’ पर क्लिक करना है।

iPhone

स्टेप 1. सबसे पहले आपको आईफ़ोन में Paytm ऐप ओपन करनी है।

स्टेप 2. ऐप की होम स्क्रीन पर आपको ‘To Bank A/c’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. यहां आपको ‘Settings’ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहां ‘Disable UPI’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4. यूपीआई डिएक्टिवेट करन के लिए कंफर्मेशन देने के लिए ‘Ok’ पर क्लिक करें।

LEAVE A REPLY