लॉन्च हुई सस्ती और देशी Electric Bike Detel Easy Plus, एक बार चार्ज में देगी इतनी रेंज

भारतीय बाजार में बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की मांग को देखते हुए कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को पेश कर रही हैं। इसी को देखते हुए देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Detel ने इस सेग्मेंट में अपने एक नए एक और नए मॉडल को पेश किया गया है। कंपनी ने किफायती इलेक्ट्रिक मोपेड को इंडियन मार्केट में उतारा है, जिसका नाम Detel Easy Plus है। कंपनी ने इसे अब पूरे देश भर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइए आगे इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत और बाकि के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Detel Easy Plus Price

आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत महज 40,000 रुपये है, जिसमें GST शामिल नहीं है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 1,999 रुपए (टोकन अमाउंट) में बुक कर किया जा सकता है। टोकन अमाउंट रिफंडेबल है। इसे भी पढ़ें: बिना Driving License के इंडिया में चलाएं ये Electric Scooters, नहीं कटेगा चालान
detle-easy-plus-electric-moped

इसके अलावा यह मोपेड पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Detel Easy Plus को बुक करने के बाद अगले 7 दिनों के अंदर बची हुई रकम को जमा करनी होगी।

Detel Easy Plus Electric Moped

इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 48V और 20Ah की क्षमता की बैटरी दी गई है जो कि इस मोपेड की सीट के नीच फिट की गई है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये वाहन सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। वहीं, इस मोपेड में आपको 170MM का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। साथ ही कंपनी का दावा है कि ये मोपेड 170 किलोग्राम तक का भार वहन कर सकता है। इसे भी पढ़ें: ये होगी इंडिया की सबसे फास्ट Electric Bike, जानें कब दौड़ेगी सड़कों पर

इसकी टॉप स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है, इसलिए इसे ड्राइव करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस (DL) या व्हीकल रजिस्ट्रेशन जैसे कागजों की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, कुछ बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन जिनका पावर आउटपुट 250 वॉट से कम और टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम है, सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के अनुसार इलेक्ट्रिक साइकिल या ई-बाइक की कैटेगरी में आते हैं। बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के भी इन वाहनों की सवारी की जा सकती है।

फिलहाल दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कंपनी के कई ट्च प्वाइंट्स हैं। इस मोपेड को दो कलर ऑप्शन-सिल्वर ग्रे और मैटेलिक रेड में पेश किया गया है। साथ ही इस मोपेड के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY