आयुष्मान खुराना की शानदार फिल्म ‘डॉक्टर जी’ बड़े पर्दे पर दर्शकों को मनोरंजन करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जी हां, अगर आप भी बड़े पर्दे पर इस शानदार फिल्म को नहीं देख पाए हैं तो अब आप ओटीटी पर इसी माह इस फिल्म को देख सकेंगे। ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना, रकुलप्रीत सिंह और शेफाली शाह लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म में आयुष्मान खुराना एक मेल गायनेकोलॉजिस्ट के रोल प्ले किया है।
इस ओटीटी पर आएगी Doctor G
आयुष्मान खुराना की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी। इस बात का खुलासा Netflix ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा किया है। वहीं, इस पोस्ट में कैप्शन दिया गया है डॉक्टरों 👨🏻⚕️ को भी ऐसी समस्या है जिसका इलाज उनके पास नहीं है! डॉक्टर जी 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं! यानी फिल्म को 11 दिसंबर से स्ट्रीम किया जा सकेगा।
गायनोकॉलजी डॉक्टर बने आयुष्मान
आपको बता दें कि अपनी लगभग सभी फिल्मों में आयुष्मान खुराना एक अलग किरदार से फैंस को खुश करते हैं और इसी तरह उन्होंने इस फिल्म में किया है। सोशल अवेयरेस के साथ ही कॉमेडी का तड़का लगाने वाली इस फिल्म में Ayushmann Khurrana डॉ. उदय गुप्ता नाम के एक मेडिकल स्टूडेंट के रोल में हैं जो ऑर्थोपेडिक सर्जन बनना चाहता है, लेकिन उसे गायनोकॉलजी की पढ़ाई में लगा दिया जाता है।
देखें फिल्म का ट्रेलर
वहीं, महिलाएं एक मेल गायनोकॉलजिस्ट को स्वीकार नहीं कर पातीं। वो उदय गुप्ता यानी से इलाज करवाने से हिचकती हैं। इसी कारण उदय गुप्ता के रोल में आयुष्मान खुराना को बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है। इसी को लेकर फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे शेफाली शाह और रकुलप्रीत उनकी मदद करती है।
फैंस को पसंद आई डॉक्टर जी
‘डॉक्टर जी’ 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फैंस को ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना का यह अवतार काफी पसंद आया था। रिलीज के समय फैंस का कहना था कि आयुष्मान खुराना कुछ भी कर सकते हैं। इससे पहले आयुष्मान Gay के रोल में Shubh Mangal Zyada Saavdhan फिल्म में दिखाई दिए थे।