आयुष्मान खुराना की सुपर हिट कॉमेडी फिल्म Dream Girl का सीक्वल की रिलीज डेट के साथ ही टीजर को भी जारी कर दिया गया है। दरअसल, Dream Girl 2 Release Date का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है। खुद आयुष्मान ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि ड्रीम गर्ल की पूजा वापस आ रही है। आइए जानते हैं कि ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट से पहले आप साल 2019 में आई Dream Girl को किसी ओटीटी पर देखा जा सकता है।
‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज डेट
आपको पहले बता दें कि आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर एक पोस्ट शेयर किया है। आयुष्मान ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज: @pooja___dreamgirl वापस आ गई है! #7 को साथ में देखेंगे! #DreamGirl2 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।” इसे भी पढ़ें: Mahindra Electric Cars से उठा पर्दा, दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार भी हुई पेश
गौरतलब है कि टीजर में आयुष्मान ने चेहरा नहीं दिखाया किया गया है, हालांकि, उन्हें पूजा नाम की एक लड़की के रूप में कपड़े पहने हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ एक्टर शाहरुख खान के किरदार से फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: एक्शन से भरपूर हैं ये South Indian movies, ओटीटी पर अभी बना लें देखने का प्लान
यहां देखें Dream Girl
बालाजी टेलीफिल्म्स ‘ड्रीम गर्ल’ को साल 2019 में रिलीज किया गया था। वहीं, इस फिल्म को अब जी5 पर देखा जा सकता है। फिल्म की यूनिक स्टोरी और आयुष्मान की दमदार परफॉर्मेंस आपको काफी पसंद आएगी। फिल्म में आयुष्मान को एक ऐसे शख्स के रूप में दिखाया गया था जो महिला की आवाज की नकल कर सकता है और यह कॉन्सेप्ट काफी अनोखा था।
फिल्म की स्टार कास्ट
इस बार फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह दिखाई देंगे। वहीं, फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और एकता आर कपूर ने इसकी प्रोड्यूस किया है।