Drishyam 2 OTT का इंतजार आखिर अब खत्म हो गया है। अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। हालांकि, अभी इस फिल्म को रेंट नाउ ऑप्शन के तहत Prime Video पर रिलीज किया गया है। यानी अगर आप प्राइम मेंबर हैं तब भी इस फिल्म को देखने के लिए आपको पैसे देने होंगे। ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए यह एक बड़ी खबर है। आइए आगे जानते हैं कि फिल्म देखने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे।
दृश्यम 2 देखने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
आपको बता दें कि ‘दृश्यम 2’ इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक रही है। वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने के लिए अभी आपको 199 रुपये चुकाने होंगे। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित दृश्यम 2 इस साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे भी पढ़ें: Best Hindi web series: क्या आपने देखी साल 2022 की बेस्ट हिंदी वेब सीरीज
आम तौर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद फिल्में चार या आठ हफ्ते के बाद ओटीटी पर आ जाती हैं, लेकिन, दृश्यम 2 काफी हफ्तों तक सिनेमाघरों में डटी रही। इसी कार फिल्म के ओटीटी पर आने में थोड़ा वक्त लगा। वहीं, उम्मीद है कि अगले महीने प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Vikram Vedha OTT रिलीज डेट को लेकर हुआ खुलासा, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
Drishyam 2 की कहानी
साल 2015 में दृश्यम के डारेक्टर निशिकांत कामत ने किया था, लेकिन, उनके निधन होने के कारण Drishyam 2 का निर्देशन अभिषेक पाठक किया। यह उनकी डेब्यू फिल्म है। साथ ही आपको बता दें कि दृश्यम 2 की कहानी वहीं से आगे बढ़ी थी, जहां दृश्यम की खत्म हुई।
Drishyam 2 स्टार कास्ट
फिल्म में तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता ने अपने पुराने किरदार निभाये। वहीं, अक्षय खन्ना ने सीक्वल में पुलिस अफसर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। गौरतलब है कि Drishyam 2 भी कई दूसरी हिंदी फिल्म की तरह ही साउथ की फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म का ओरिजनल वर्जन Drishyam 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर ही मौजूद है।