Small Electric Car: इलेक्ट्रिक कार की डिमांड को देखते हुए नई-नई कंपनियां अपनी बैटरी वाली कार लॉन्च कर रही हैं। वहीं, इसी को देखते हुए German brand e.go ने अपनी माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (Battery Wali Car) e.wave.x को पेश कर दिया है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस बैटरी वाली कार को कंपनी ने 2022 Paris Motor Show के दौरान लॉन्च किया गया है। e.wave.x के साइज की बात करें तो यह 3.41 metres लंबी 3 दरवाजे वाली कार 4 सीटों के साथ आती है। आइए आगे आपको इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत, रेंज, और सेल के बारे में जानकारी देते हैं।
Electric Car Range
आपको बता दें कि इमसें दी गई सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 107 बीएचपी जेनरेट करती है। वहीं, इसमें तीन ड्राइव मोड- इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट हैं। साथ ही WLTP अर्बन साइकिल के अनुसार यह फुल चार्ज में यह कार 240 किमी तक चलती है। इसे 11 kW चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV400 EV को टक्कर देती हैं ये 5 Electric Cars, देखें लिस्ट
Electric Car Price
इस माइक्रो ईवी के प्राइस की बात करें तो 24,990 यूरो (20 लाख रुपये) से शुरू होती है। फिलहाल यह ई-कार रिजर्वेशन के लिए मौजूद है और 2022 के आखिर तक उपलब्ध हो सकती है। हालांकि, इंडिया में लॉन्च और उपलब्धता को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, इस कार के इंडिया में आने के अवसर कम ही लग रहे हैं। डिजाइन को लेकर अगर कहें तो यह कार आपको मिनी कूपर की याद दिलाती है। इसे भी पढ़ें: इंडिया में लॉन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज देने वाली Electric Car, कीमत है इतनी
e.wave X Electric Car Video
Electric Car के फीचर्स
e.wave X की इस नई कार की बात करें तो इसमें नया 23-इंच का रिडिजाइन डेशबोर्ड मिलता है। इसके अलावा कार में टचस्क्रीन का इनफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। वहीं, कार में वायरलैस चार्जिंग पेड, सेंटर कंसोल और एलुमिनियम स्टाइल प्लास्टिक ट्रिम है। इसमें राउंड शेप वाले हेडलैंप्स, LED DRL, रैली-स्टाइल लाइट, और सिल्वर बंपर मिलता है। इसके अलावा साइड में चौड़े फेंडर फ्लेयर्स, 18-इंच व्हील्स और सिंगल डोर है।