भारत के आंध्र स्थित इलेक्ट्रिक ऑटोमेकर Eko Tejas ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक बाइक E-Duroth लॉन्च करने वाली है। वहीं, अगर बात करें इस क्रूजर-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक की तो यह भारत की पहली मसल बाइक होगी, जिसकी तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि इसका लुक रॉयल एनफील्ड बुलेट की तरह होगा। इसके अलावा खबर है कि यह इस महीने के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और एको तेजस ने अपनी अपकिंग क्रूजर बाइक के कुछ जानकारी भी शेयर की हैं। आइए जानते हैं इस बैटरी वाली बाइक के बारे में सबकुछ।
दो बैटरी से मिलेगी 300KM की रेंज
कंपनी का दावा है कि यह ई-बाइक स्थानीय रूप से बनी है और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज के साथ आएगी। वहीं, इसमें एक एडिशनल बैटरी रखने का भी ऑप्शन होगा, जिससे इसकी रेंज 300 किमी की हो जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर सरकारी सब्सिडी भी मिलेगी। उल्लेखनीय है कि एको तेजस अपनी सभी बाइक्स के साथ एक चार्जिंग स्टेशन प्रदान करेगा, जिसे उसके डीलर मालिक के पार्किंग स्थल में स्थापित करेंगे। इसे भी पढ़ें: अरे वाह! सिर्फ 35 हजार में कूड़े से बना डाली इलेक्ट्रिक बाइक, विदेश से भी मिल रहे ऑर्डर
कंपनी के डायरेक्टर के वेंकटेश तेजा का कहना है, “हम भारत की पहली मसल बाइक लॉन्च करके बहुत खुश हैं। इस बाइक में स्मार्ट ऑटोमेशन सिस्टम है जो इनबिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल नोटिफिकेशन फीचर के साथ आता है। यह अब तक बैटरी वाली सेगमेंट में मिलने वाली सबसे फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी है।”
E-Duroth के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक क्रूजर में ब्लूटूथ और एक मोबाइल ऐप का उपयोग करके बाइक के डैशबोर्ड के माध्यम से कनेक्टे किया जा सकेगा। वहीं, यह इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन प्रोवाइड कराएगी। इसके अलावा ई-डायरोथ एक मिड-ड्राइव मोटर द्वारा संचालित है जो 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 4kW (5.36 बीएचपी) जनरेट करता है। इसे भी पढ़ें: Matter Energy ने पेश की गियर बॉक्स वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
प्री-बुकिंग हुई शुरू
कंपनी के अनुसार Eko Tejas E-Dyroth को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही सेमि-अर्बन एरिया को टारगेट करेगी। वहीं, Eko Tejas तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में अपने डीलरशिप के माध्यम से इस ई-बाइक की सेल करेगी। साथ ही खास बात है कि इस बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।