Upcoming Electric Cars in August: इंडिया में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Car) की डिमांड में उछाल देखने को मिला है। हालांकि, अभी भी बिक्री के मामले में बैटरी वाली कार काफी पीछे हैं। लेकिन, मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो कम कीमत में आने के बाद इलेक्ट्रिक कार्स की सेल में और इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं, अगले माह यानी अगस्त में भी कई ऑटो कंपनियां भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Upcoming Electric Cars In india) करने को तैयार दिखाई दे रही हैं, Mahindra & Mahindra बड़ा नाम है। इसके अलावा और भी कई कंपनियां हैं जो Electric Cars को August 2022 में इंडियन मार्केट में पेश करने की योजना बना रही हैं। इसी को देखते हुए अगस्त में आने वाली इलेक्ट्रिक कार्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
Upcoming Electric Car in August 2022
- Mahindra Electric Cars
- Toyota Hyryder
- Mercedes AMG EQS 53
- Tata Altroz EV
Mahindra Electric Cars
महिंद्रा यूनाइटेड किंगडम में 15 अगस्त को नई इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा हटाने वाला है। हाल ही में, महिंद्रा ने अपनी आने वाली 5 ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडलों को पेश करने की घोषणा की थी। वहीं, इसके टीज़र वीडियो में मॉडलों के सिल्हूट दिखाए गया था, जिनमें से चार कूपे-एसयूवी दिखाई दी थीं। इसके अलावा जानकारों का मानना है कि कंपनी के आने वाली इन गाड़ियों में XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल हो सकता है।
Toyota Hyryder
Toyota Hyryder हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Grand Vitara जैसी ही होगी। इस कार की खासियत होगी कि यह पेट्रोल के साथ ही बैटरी से भी चलेगी। कंपनी इसमें हाइब्रिड सिस्टम के तहत 177.6 V लिथियम-आयन बैटरी देगी। इससे अर्बन क्रूजर हाइडर 25 किमी तक की इलेक्ट्रिक-ओनली रेंज के दावे के साथ आएगी। वहीं, कंपनी इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का TNGA इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 92hp की पावर और 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है जो 79hp और 141Nm का टार्क जेनरेट करता है।
Mercedes AMG EQS 53
इस अगस्त महीने में कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान EQS 53 4Matic प्लस को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, अभी लॉन्च डेट पक्की नहीं है। लेकिन. जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक सेडान को अगले माह 24 अगस्त को पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 513 से 517 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलेगी।
Tata Altroz EV
टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार अविन्या और कर्व को पेश किया था। हालांकि, यह दोनों ही कार कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश की गई थीं। लेकिन, खबर है कि अगले माह में अल्ट्रोज हैचबैक के इलेक्ट्रिक वेरिएंट अल्ट्रोज ईवी को लॉन्च कर सकती है। अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को टाटा कंपनी की धांसू Ziptron टेक्नॉलजी के साथ पेश की जा सकती है। वहीं, इस कार में 200 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। माना जा रहा है कि टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को भारत में 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।