आ गई इलेक्ट्रिक MINI कन्वर्टिबल कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 198Km

Highlights
  • MINI Electric Convertible में 184 hp तक का पावर आउटपुट मिलता है।
  • इस कार को सिंगल चार्ज करने पर लगभग 198 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
  • यह ई-कार सिर्फ 8.2 सेकंड में 0-100 Kmph की रफ्तार से दौड़ती है।

MINI ने अपनी पहली Electric MINI Convertible Car को पेश कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अपनी नई MINI इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन लिमिटेड रखा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि इस इलेक्ट्रिक कार की सिर्फ 999 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी। अगर बात करें इस ई-कार की खासियत की तो तो यह सिर्फ 8.2 सेकंड में 0-100 Kmph की रफ्तार से दौड़ती है। आइए आगे इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Electric MINI Convertible Car का प्राइस

ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कन्वर्टिबल यूके में £52,500 की कीमत (लगभग 51,87,316 रुपये) पर अप्रैल से ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, मिनी इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल को एक दो कलर ऑप्शन- एनिग्मैटिक ब्लैक और व्हाइट सिल्वर में पेश किया है। इसे भी पढ़ें: सूरज की रोशनी से चलने वाली इंडिया की पहली Solar Electric Car, 45 मिनट में होगी फुल चार्ज

कार 135kW / 184hp इलेक्ट्रिक मोटर पर काम करती है जो केवल 8.2 सेकंड में 0.62mph की स्पीड पकड़ सकती है। मिनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 198 है। साथ ही इसमें 17-इंच इलेक्ट्रिक पावर स्पोक 2-टोन अनुमति पहियों को स्पोर्ट करता है, जो 100 प्रतिशत सेकेंडरी एल्युमीनियम से बने होते हैं। कार के अंदर, आप सीट हीटिंग और एडजस्टेबल जांघ सपोर्ट पा सकते हैं, जबकि स्टीयरिंग व्हील नप्पा लेदर में कवर किया गया है। यह भी गरम किया जाता है। साथ ही मिनी की ईड्राइव सेवाएं इन-कार इंफोटेनमेंट सिस्टम में शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: ये रही इंडिया की पहली ‘इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी’, हवा में भरेगी उड़ान

इसे लंबी यात्रा के लिए स्टॉप एंड गो फंक्शन के साथ एक्टिव क्रूज कंट्रोल और मिनी ड्राइविंग असिस्टेंट भी दिया गया है। साथ ही कंपनी ने यह पुष्टि की है कि इस कार की केवल 999 यूनिट्स ही बनाई और बेची जाएगी।

LEAVE A REPLY