Petrol-Diesel की कीमतों आग लगी हुई है। देश में लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं और राज्य सरकारों द्वारा सब्सिडी दिए जाने के बावजूद कीमतों में कोई खास कमी नहीं आ रही है। कई प्रदेशों में तो अभी भी पेट्रोल का प्राइस 100 रुपये के करीब पहुॅंचा हुआ है। दैनिक रूप से बाइक व स्कूटर चलाने वाले लोग बेहद परेशान हैं। ऑफिस व अन्य कार्यों के लिए ट्रैवल का खर्चा जेब पर भारी पड़ रहा है। इन सबके बीच खबर सामने आई है कि पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच Electric Scooter की ओर आम जनता का रूझान बढ़ा है और Electric Vehicle के बाजार में स्कूटरों की डिमांड में 220.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Electric Vehicles की डिमांड में आए इस बड़े बदलाव को Just Dial ने अपने सर्वे के जरिये उजागर किया है। कंपनी द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार बीते साल की तुलना में इस साल बिजली से चलने वाले वाहनों के प्रति लोगों के रूचि बढ़ी है और आम जनता Electric Car, Electric Bike और Electric Scooter में इंटरेस्ट दिखा रही है। मजे की बात यह है कि यह डिमांड बड़े महानगरों में ही नहीं बल्कि टियर-1 और टियर-2 शहरों में तेजी पकड़ रही है।
किसकी बढ़ी कितनी डिमांड
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढती मांग में सबसे आगे Electric Scooter निकले हैं। सर्वे के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल ई-स्कूटर की डिमांड में 220.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसी तरह इलेक्ट्रिक-कारों की डिमांड पिछले साल की अपेक्षा इस साल 132.4 प्रतिशत बढ़ी है। इस साल E-Bike की डिमांड में 115.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है तथा वहीं E-Cycle की मांगा पहले की तुलना में इस साल 66.8 प्रतिशत बढ़ चुकी है। E-Scooter और E-Car की चाह रखने में सबसे आगे दिल्लीवाले हैं। दिल्ली में इन दोनों की सबसे अधिक डिमांड देखी गई है। यह भी पढ़ें : ये हैं इंडिया में मौजूद 5 सबसे सस्ते Electric Scooter, कीमत सभी की 50,000 रुपये से कम!
E-Scooter और E-Bike सबसे आगे
सर्वे के अनुसार Electric Scooter और Electric Bike अपनाने में Tier 2 शहर सबसे आगे निकले हैं। सूरत, राजकोट, अमरावती, नागपुर, विजयवाड़ा, सेलम, कोल्हापुर, वाराणसी और भावनगर जैसे टियर-2 शहरों में इलेक्ट्रिक-बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा देखी गई है। वहीं टियर-1 शहरों में मुंबई, पुणे और बेंगलूरू जैसे क्षेत्र बिजली से चलने वाली मोटरसाइकल्स की मांग में आगे पाए गए हैं।
इलेक्ट्रिक साइकल की बात करें तो सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक E-Cycle की सबसे अधिक मांग मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में देखने को मिली है। वहीं सूरत, राजकोट, अमरावती, पटना, नागपुर, विजयवाड़ा, सेलम, कोल्हापुर, मदुरै और भोपाल जैसे टियर-2 शहरों के लोग भी इलेक्ट्रिक साइकल खरीदने का मन बना रहे हैं और इनमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।