Baaz Electric Bike: Ola ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) Ola S1 Air को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत Rs 84,999 है। वहीं, अब एक नए स्टार्टअप ने ओला के इलेक्ट्रकि स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए अपने new e-scooter को सिर्फ 35,000 रुपये (ex-showroom) में लॉन्च कर खलबली मचा दी है। दरअसल, EV startup Baaz Bike ने battery-swapping technology के साथ अपनी नई बैटरी वाली स्कूटी को पेश किया है। आपको बता दें कि यह नया ई-स्कूटर IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों ने बनाया है जो कि मूल कंपनी ElecTorq Technologies के संस्थापक भी हैं। आइए आगे आपको इस ई-स्कूटर के फीचर्स और रेंज के साथ बाकि जानकारी के बारे में बताते हैं।
कीमत कम रखने के लिए कंपनी ने लगाया जुगाड़
Made-in-India e-scooter को कम कीमत में पेश किया गया है। वहीं, कंपनी ने इसे मुख्य रूप से डिलीवरी एजेंटों और छोटे व्यवसायों के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, आपको बता दें Baaz e-scooter को कंपनी ने कम कीमत में रखने के लिए इसे बिना बैटरी के पेश किया है। इसका मतलब आपको Electric scooter खरीदने के साथ ही बैटरी अगल से खरीदनी होगी। इसे भी पढ़ें: Video: ऐसी होगी Ola Electric Car, कंपनी ने दिखाया बैटरी वाली कार का डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 35,000 रुपये है। वहीं, कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर से बैटरी को अलग कर स्कूटर की कीमत प्रभावी रूप से कम की गई है, ऐसे में यह गिग राइडरों के लिए काफी किफायती हो गया है।
किराये पर भी मिलेगा ई-स्कूटर
Baaz Bikes affordable electric scooter की बात करें तो इस नए लॉन्च हुए new low-cost electric scooter को रेंट पर लेकर भी चालाया जा सकेगा। आप इस e-bike को Baaz dealerships से pay-as-you-move model स्कीम के तहत कुछ कीमत चुकाकर डेली किराये पर लेकर अपने काम निपटा सकते हैं।
नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत
आपको जानकारी खुशी होगी कि बाज स्कूटर को चलाने के लिए आपको किसी Driving Licence की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह एक स्लो स्पीड स्कूटर है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है जो कि एक इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) में देखने को मिलती है। इसलिए आपको इसे चलाने के लिए DL के साथ ही किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत भी नहीं होगी। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, आपको बता दें कि स्कूटर की चौड़ाई 680 mm, ऊंचाई 1052 mm और लंबाई 1624 mm है। इसे भी पढ़ें: Upcoming Electric Cars 2023: धमाल मचाने आ रही हैं ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें कीमत और लॉन्च डेट!
Baaz electric scooter specifications
नए बाज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल फ्रंट फोर्क और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। वहीं, ये ई-स्कूटर बैटरी पैक सपोर्टेड होगा, जिन्हें कंपनी Baaz Energy Pods कहती है। स्वैपेबल बैटरी का वजन 8.2kgs होता है और इसमें 1082Wh एनर्जी डेंसिटी होती है। पॉड्स को IP68 वेदरप्रूफिंग मिली है। साथ ही पॉड्स का ऑपरेटिंग तापमान 45 डिग्री सेल्सियस है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि चार्जिंग सुविधा एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए स्वचालित स्टेशनों द्वारा प्रदान की जाएगी। स्टेशन में एक साथ 9 बैटरी तक की सुविधा मिलेगी। इसे अलावा Baaz बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क भी IP65 वेदरप्रूफिंग सर्टिफिकेशन भी है। अन्य सुरक्षा सुविधाओं में एंटी-टैम्परिंग उपाय, स्मोक और वॉटर सेंसर, एचवीएसी-नियंत्रित चार्जिंग स्लॉट आदि शामिल हैं।