साल 2022 खत्म होने वाला है और इस साल के खत्म होत-होते अगर आप एक Electric Scooter खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिसंबर महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने वालों के लिए कई कंपनियां अपने मॉडलों पर शानदार ऑफर दे रही हैं, जिसका लाभ उठाकर हजारों की बचत की जा सकती है। आपको बता दें कि OLA, Hero Vida, Ather कंपनी के ई-स्कूटर पर एक्सचेंज डिस्काउंट के अलावा और दूसरे ऑफर दिए जा रहे हैं। चलिए अब बिना देर करे आगे आपको बताते हैं कि किस कंपनी द्वारा किस स्कूटर पर कौन-से ऑफर दिया जा रहा है।
OLA Electric Scooter
OLA की ओर से अपने स्कूटर्स पर कई खास ऑफर्स की घोषणा की गई है। कंपनी दिसंबर महीने में फ्री सर्विस और हाइपरचार्ज नेटवर्क के फ्री उपयोग के साथ ही नया स्कूटर खरीदने पर जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन दे रही है। वहीं, जीरो प्रोसेसिंग फी के साथ ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी देने का ऐलान कर चुकी है। हालांकि, इस ऑफर की लास्ट डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Vida Electric Scooter
स्कूटर के लॉन्च के दौरान एक बाय-बैक योजना की घोषणा की थी, जिसका लाभ अभी भी उठाया जा सकता है। इस बाय-बैक में खरीदार अपने स्कूटर को खरीदने के पहले तीन सालों के अंदर 70 प्रतिशत की कीमत पर कंपनी को ही वापस बेच सकते हैं। अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस नए इलेक्ट्रिक स्कटूर को खरीद सकते हैं, जिसे तीन साल चलाकर 70 प्रतिशत कीमत पर कंपनी को ही सेल किया जा सकता है। साथ ही ग्राहक 72 घंटे या 3 दिन तक टेस्ट राइड प्लान का भी फायदा उठा सकते हैं। यानी 3 दिनों तक इस स्कूटर को टेस्ट राइड कीजिए और तब खरीदने का फैसला लीजिए।
Ather Energy
दिसंबर महीने में कंपनी ने अपने ई-स्कूटर के ऊपर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों के लिए स्कूटर की बैटरी पर एक्सटेंडेड वारंटी, एक्सचेंज स्कीम और सस्ता फाइनेंस प्लान पेश किए गए हैं। वहीं, एथर एनर्जी (Ather Energy)का ये स्पेशल ऑफर 31 दिसंबर 2022 तक ही वैध है।
Bounce Infinity
Bounce Infinity पर भी एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी अपने स्कूटरों पर रेंटल स्कीम देने की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत खरीदार स्कूटर खरीदने से पहले कुछ हफ्तों या कुछ महीनों के लिए बाउंस इन्फिनिटी के स्कूटरों को रेंट पर ले सकते हैं। ग्राहक बाउन्स इन्फिनिटी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा कुछ शहरों में ही दी जा रही है।